- Hindi News
- स्पोर्ट्स
- खेलो इंडिया यूथ गेम्स में ई-स्पोर्ट्स का धमाकेदार आगाज, बिहार ने मारी बाजी
खेलो इंडिया यूथ गेम्स में ई-स्पोर्ट्स का धमाकेदार आगाज, बिहार ने मारी बाजी
Sports

खेलो इंडिया यूथ गेम्स (KIYG) में ई-स्पोर्ट्स ने अपनी शानदार शुरुआत की, जिसमें बिहार ने अन्य राज्यों के मुकाबले अपना दबदबा कायम किया।
ई-फुटबॉल कंसोल श्रेणी में तमिलनाडु के अर्णव राजीव पारिख ने बाजी मारी, जबकि बिहार के तनव राज ने दूसरे स्थान पर अपनी जगह बनाई। वहीं, महाराष्ट्र के रोनित सागर ने तीसरा स्थान हासिल किया।
बीजीएमआई (Battlegrounds Mobile India) ने एक बार फिर भारत के सबसे पसंदीदा ई-स्पोर्ट्स का दर्जा कायम किया। इस प्रतियोगिता में बिहार की ए और बी टीमों ने पहले और तीसरे स्थान पर कब्जा किया, जबकि तमिलनाडु की टीम ने दूसरे स्थान पर अपनी जगह बनाई।
शतरंज में भी बिहार के खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया, जिसमें रुपेश बी रामचंद्र और अमृत रौनक ने क्रमशः पहला और दूसरा स्थान प्राप्त किया। वहीं, स्ट्रीट फाइटर 6 में तेलंगाना के मंडलापु श्रीजेश ने गोल्ड जीता, जबकि बिहार के रोहित कुमार ने तीसरा स्थान हासिल कर राज्य को एक और पदक दिलाया।
ई-स्पोर्ट्स के इस ऐतिहासिक आयोजन को राज्य सरकार और भारतीय खेल प्राधिकरण (SAI) का पूरा समर्थन मिला, और यह भारतीय खेलों में ई-स्पोर्ट्स के महत्व को मान्यता देने का एक महत्वपूर्ण कदम साबित हुआ।
एफईएआई के संस्थापक वैभव डांगे ने इस प्रयास की सराहना की और कहा कि खेलो इंडिया ने प्रतिस्पर्धी खेलों को स्कूल और कॉलेज स्तर तक पहुंचाया है, जो भारत में युवाओं की क्षमता को पहचानने का एक बेहतरीन मंच है।