- Hindi News
- टॉप न्यूज़
- ऑपरेशन सिंदूर से बौखलाया पाकिस्तान, अमृतसर को निशाना बनाकर दागी मिसाइलें
ऑपरेशन सिंदूर से बौखलाया पाकिस्तान, अमृतसर को निशाना बनाकर दागी मिसाइलें
Jagran Desk
.jpg)
पाकिस्तान ने बुधवार देर रात पंजाब के अमृतसर में नापाक हरकत की। अमृतसर के जेठूवाल, पंधेर खुर्द, मक्खनविंडी और दुधाला गांव में धमाकों के बाद पाकिस्तानी मिसाइल के टुकड़े मिले।
भारतीय सेना ने पाकिस्तान की हर नापाक हरकत का मुंहतोड़ जवाब दिया है और पाकिस्तानी मिसाइल को आसमान में ही नष्ट कर दिया। पुलिस और सेना ने इन अवशेषों को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है।
पाकिस्तान की मिसाइलों को भारतीय डिफेंस सिस्टम ने नष्ट किया
पाकिस्तान की तरफ से अमृतसर को निशाना बनाकर दागी गई मिसाइलों को भारतीय डिफेंस सिस्टम ने आसमान में ही नष्ट कर दिया, जिसके बाद इन मिसाइल के अवशेष पंजाब के विभिन्न गांवों में गिरे। हालांकि, पुलिस और सेना ने इलाके की सुरक्षा कड़ी कर दी है और मामले की जांच जारी है।
अमृतसर में मॉक ड्रिल के दौरान पाकिस्तान ने की नापाक हरकत
जब पाकिस्तान ने अमृतसर पर मिसाइल दागी, उस वक्त शहर में मॉक ड्रिल चल रही थी और बिजली बंद कर दी गई थी। पब्लिक रिलेशन अधिकारी ने लोगों से घबराने की अपील की और निर्देश दिया कि वे घरों से बाहर न निकलें और मोबाइल फोन बंद रखें। यह कदम सुरक्षा को लेकर उठाया गया था।
पुंछ में पाकिस्तानी फायरिंग में 13 नागरिकों की मौत, 59 घायल
पाकिस्तान ने पुंछ सेक्टर में भारी गोलाबारी की, जिसमें 13 नागरिकों की मौत हो गई और 59 लोग घायल हो गए। विदेश मंत्रालय ने जानकारी दी कि घायलों में से 44 लोग पुंछ जिले के हैं। भारतीय सेना ने पाकिस्तान की गोलाबारी का माकूल जवाब दिया।
पाकिस्तान की गोलाबारी पर भारतीय सेना का कड़ा जवाब
पाकिस्तानी सेना ने एलओसी पर कुपवाड़ा, बारामूला, उरी और अखनूर में गोलीबारी की, जिसका भारतीय सेना ने माकूल जवाब दिया। सैन्य अधिकारियों के मुताबिक, बिना किसी उकसावे के पाकिस्तान ने यह फायरिंग की, लेकिन भारतीय सेना ने इसे कड़ी प्रतिक्रिया दी और अपनी रक्षा की।