- Hindi News
- राज्य
- मध्य प्रदेश
- भोपाल में महिलाओं ने खेली सिंदूर की होली, विधायक रामेश्वर शर्मा ने दिया बड़ा बयान
भोपाल में महिलाओं ने खेली सिंदूर की होली, विधायक रामेश्वर शर्मा ने दिया बड़ा बयान
Bhopal
1.jpg)
भारतीय सेना द्वारा पाकिस्तान में आतंकियों के खिलाफ चलाए गए ऑपरेशन सिंदूर की सफलता के बाद भोपाल में महिलाओं ने सिंदूर की होली खेली। यह आयोजन विशेष रूप से भारत के वीर सैनिकों के प्रति आभार और सम्मान दिखाने के लिए किया गया।
महिलाओं ने सिंदूर खेलकर अपनी खुशी जाहिर की और कहा कि आतंकवादियों ने अपनी जघन्य वारदातों में महिलाओं का सिंदूर छीना था, जबकि भारतीय सेना ने उनका प्रतिशोध लिया है। यह सिंदूर की होली केवल एक उत्सव नहीं, बल्कि शौर्य और बलिदान का प्रतीक बन गई।
वहीं, इस अवसर पर बीजेपी विधायक रामेश्वर शर्मा ने पाकिस्तान को कड़ी चेतावनी दी। उन्होंने कहा, "पाकिस्तान को यह समझना चाहिए कि अगर वह अपनी औकात में रहेगा तो जिंदा रहेगा, लेकिन यदि वह अपनी सीमा से बाहर जाएगा तो उसे जमींदोज कर दिया जाएगा। आतंकवाद को बढ़ावा देने वालों को भारतीय सेना मुंहतोड़ जवाब देती रहेगी।" उन्होंने यह भी कहा कि भारतीय सैनिक आतंकवादियों के खिलाफ कार्रवाई करते हैं, लेकिन कभी भी निर्दोष पाकिस्तानी नागरिकों को नुकसान नहीं पहुंचाते।
रामेश्वर शर्मा ने आगे कहा, "हमारा उद्देश्य केवल आतंकवादियों को खत्म करना है, और आगे भी हम ऐसा करते रहेंगे। पाकिस्तान अगर आतंकवाद को बढ़ावा देता है, तो भारतीय सेना इस पर भी सख्त कदम उठाएगी।"