- Hindi News
- लाइफ स्टाइल
- सर्दियों में स्किनकेयर का स्टार बना एलोवेरा जानें, उपयोग ...
सर्दियों में स्किनकेयर का स्टार बना एलोवेरा जानें, उपयोग ...
Lifestyle
रुखी त्वचा और कमजोर बालों की बढ़ती समस्याओं के बीच सर्दियों में एलोवेरा के उपयोग पर लोगों की दिलचस्पी बढ़ी; स्किन और हेयरकेयर के लिए घरेलू तरीके लोकप्रिय
जैसे-जैसे उत्तर भारत समेत देश के कई हिस्सों में ठंड तेज हो रही है, त्वचा और बालों से जुड़ी परेशानियाँ बढ़ती दिख रही हैं। इसी बीच एलोवेरा एक प्राकृतिक विकल्प के रूप में फिर सुर्खियों में है और ब्यूटी एक्सपर्ट इसे सर्दियों के मौसम में “सुरक्षित व असरदार हर्बल उपाय” बता रहे हैं।
त्वचा विशेषज्ञों के अनुसार इस मौसम में ड्राईनेस, जलन, लालिमा और हेयर फॉल जैसी समस्याओं में एलोवेरा राहत देता है। विटामिन A, C, E और एंटीऑक्सीडेंट्स से भरपूर यह जेल त्वचा को मॉइश्चराइज करने, सूजन कम करने और स्किन बैरियर को मजबूत करने में सहायक है।
बीते दो हफ्तों में दिल्ली, जयपुर, लखनऊ और चंडीगढ़ सहित कई शहरों के ब्यूटी स्टोर्स और ऑनलाइन पोर्टल्स पर एलोवेरा जेल की बिक्री बढ़ी है। कई ई-कॉमर्स प्लेटफार्मों पर “विंटर स्किनकेयर” कैटेगरी में एलोवेरा आधारित उत्पाद शीर्ष पर दिख रहे हैं।
मौसम में गिरते तापमान के कारण त्वचा की नमी तेजी से कम होती है और स्कैल्प पर रूखापन बढ़ता है। विशेषज्ञों का कहना है कि एलोवेरा में मौजूद नैचुरल मॉइश्चर त्वचा को लंबे समय तक हाइड्रेटेड रखता है। बालों में उपयोग करने पर यह स्कैल्प को शांत करता है और रूसी व हेयर फॉल की समस्या कम करता है।
डर्माटोलॉजिस्ट और ब्यूटी एक्सपर्ट सर्दियों में एलोवेरा के कुछ सामान्य और प्रभावी तरीकों की सलाह दे रहे हैं—
-
मॉइश्चराइजर की तरह उपयोग: नहाने के बाद त्वचा पर एलोवेरा जेल लगाने से हाइड्रेशन लॉक होता है।
-
शहद के साथ फेस पैक: 15–20 मिनट का मिश्रण त्वचा की कोमलता बढ़ाता है।
-
नाइट रिपेयर जेल: रात में पतली परत लगाने से सुबह त्वचा अधिक फ्रेश दिखती है।
-
ड्राई स्किन के लिए बादाम तेल मिश्रण: एक्स्ट्रा मॉइश्चर प्रदान करता है।
बालों के लिए—
-
शुद्ध एलोवेरा जेल: स्कैल्प पर लगाने से रूसी और खुजली में राहत।
-
एलोवेरा-नारियल तेल मास्क: हेयर फॉल कम करने में प्रभावी।
-
एलोवेरा-दही मिश्रण: स्कैल्प इरिटेशन में मदद करता है।
