- Hindi News
- लाइफ स्टाइल
- प्राकृतिक स्वास्थ्य की नई पहचान बना ब्लू पी टी
प्राकृतिक स्वास्थ्य की नई पहचान बना ब्लू पी टी
लाइफस्टाइल
सेहत और संतुलन के लिए लोगों की पसंद बनती जा रही ब्लू पी टी
ब्लू पी टी (Blue Pea Tea) इन दिनों स्वास्थ्य और प्राकृतिक जीवनशैली से जुड़े लोगों के बीच तेजी से लोकप्रिय हो रही है। यह चाय कोई साधारण पेय नहीं, बल्कि नीले रंग के अपराजिता (बटरफ्लाई पी) फूलों से तैयार की जाती है, जो पूरी तरह प्राकृतिक और कैफीन-फ्री होती है। अच्छी खबर यह है कि ब्लू पी टी न सिर्फ देखने में आकर्षक है, बल्कि सेहत के लिए भी बेहद फायदेमंद मानी जा रही है।
इस चाय की सबसे खास बात इसका प्राकृतिक नीला रंग है, जो बिना किसी कृत्रिम रंग के मिलता है। जब इसमें नींबू मिलाया जाता है, तो इसका रंग नीले से बैंगनी हो जाता है, जो बच्चों और बड़ों सभी को आकर्षित करता है। यही वजह है कि अब इसे घरों, कैफे और हेल्थ ड्रिंक्स में शामिल किया जा रहा है।
स्वास्थ्य विशेषज्ञों के अनुसार ब्लू पी टी में एंटीऑक्सीडेंट भरपूर मात्रा में होते हैं, जो शरीर को अंदर से साफ रखने में मदद करते हैं। यह याददाश्त और एकाग्रता बढ़ाने, तनाव कम करने और आंखों की सेहत के लिए भी लाभकारी मानी जाती है। इसके अलावा, यह पाचन को बेहतर बनाने और त्वचा को प्राकृतिक चमक देने में भी सहायक हो सकती है।
एक और अच्छी खबर यह है कि ब्लू पी टी बनाना बेहद आसान है। बस सूखे अपराजिता के फूलों को गर्म पानी में डालकर कुछ मिनट छोड़ दें और आपकी हर्बल चाय तैयार। न दूध, न चीनी—पूरी तरह प्राकृतिक स्वाद।
आज जब लोग रासायनिक पेय पदार्थों से दूरी बना रहे हैं, ऐसे समय में ब्लू पी टी एक सुरक्षित, सुंदर और स्वास्थ्यवर्धक विकल्प बनकर उभरी है। यह कहना गलत नहीं होगा कि ब्लू पी टी आने वाले समय में प्राकृतिक स्वास्थ्य पेयों की दुनिया में एक नई पहचान बना रही है।
हमारे आधिकारिक प्लेटफॉर्म्स से जुड़ें –
🔴 व्हाट्सएप चैनल: https://whatsapp.com/channel/0029VbATlF0KQuJB6tvUrN3V
🔴 फेसबुक: Dainik Jagran MP/CG Official
🟣 इंस्टाग्राम: @dainikjagranmp.cg
🔴 यूट्यूब: Dainik Jagran MPCG Digital
📲 सोशल मीडिया पर जुड़ें और बने जागरूक पाठक।
👉 आज ही जुड़िए!
