- Hindi News
- लाइफ स्टाइल
- गर्मियों में एथनिक लुक को खराब कर सकती हैं ये 5 फैशन भूलें
गर्मियों में एथनिक लुक को खराब कर सकती हैं ये 5 फैशन भूलें
Lifestyle
5.jpg)
गर्मियों का मौसम आते ही फैशन की प्राथमिकताएं बदल जाती हैं। इस सीज़न में लोग जहां हल्के और आरामदायक कपड़ों को तवज्जो देते हैं, वहीं स्टाइलिश दिखने की चाह में कई बार ऐसी गलतियां कर बैठते हैं जो पूरे लुक को बिगाड़ देती हैं।
खासकर जब बात एथनिक आउटफिट्स की हो—जैसे साड़ी, सलवार-सूट, कुर्ती, लहंगा आदि—तो स्टाइलिंग के कुछ बेसिक नियमों को समझना बेहद जरूरी हो जाता है।
यहां हम बता रहे हैं उन सामान्य गलतियों के बारे में जो लोग गर्मी में एथनिक ड्रेस पहनते समय करते हैं और जिन्हें थोड़ी सी सावधानी से आसानी से टाला जा सकता है।
1. भारी फैब्रिक का चुनाव
गर्मी के मौसम में सिल्क, वेलवेट, ब्रोकैड जैसे भारी फैब्रिक पहनना बेहद असुविधाजनक हो सकता है। ये कपड़े न सिर्फ पसीना नहीं सोखते बल्कि शरीर में चिपचिपाहट भी बढ़ाते हैं।
क्या पहनें: कॉटन, लिनेन, मलमल, रيون या चिकनकारी जैसे हल्के और सांस लेने योग्य कपड़ों का चुनाव करें।
2. डार्क कलर पहनने की गलती
गहरे रंग जैसे काला, डार्क ब्राउन या नेवी ब्लू गर्मी को अवशोषित करते हैं और शरीर में अधिक गर्मी पैदा करते हैं।
क्या चुनें: पेस्टल रंग जैसे स्काई ब्लू, बेबी पिंक, मिंट ग्रीन, ऑफ-व्हाइट, लैवेंडर आदि गर्मी में ठंडक और फ्रेश लुक देने का काम करते हैं।
3. गलत फुटवियर और दुपट्टा स्टाइलिंग
गर्मियों में बंद जूते या हील्स पहनना न सिर्फ असुविधाजनक होता है बल्कि पसीने से फिसलने का खतरा भी बढ़ जाता है।
क्या करें: ट्रेडिशनल कोल्हापुरी चप्पल, स्लिप-ऑन फ्लैट्स या जूती पहनें। साथ ही भारी दुपट्टा टालें या उसे हल्के तरीके से ड्रेप करें ताकि वह शरीर को गर्म न करे।
4. हेयरस्टाइल का ध्यान न रखना
खुले बाल गर्मी में चेहरे पर चिपक जाते हैं और पसीने से गंदे दिखते हैं, जिससे लुक खराब हो सकता है।
क्या अपनाएं: स्लीक बन, ब्रेडेड पोनीटेल, हाफ-टाई जैसी हेयरस्टाइल्स गर्मी में बेहतर होती हैं। ये न केवल स्टाइलिश लगती हैं, बल्कि चेहरे को भी साफ-सुथरा बनाए रखती हैं।
5. हैवी मेकअप करना
गर्मी में हैवी मेकअप जल्दी पिघलता है और चेहरे पर गंदा दिख सकता है।
क्या करें: लाइटवेट और मैट फिनिश मेकअप अपनाएं। बीबी क्रीम, वाटरप्रूफ काजल, लाइट ब्लश और लिप बाम से नैचुरल लुक पाएं।