- Hindi News
- लाइफ स्टाइल
- "सेहत का टॉनिक: तुलसी का पानी, वजन, शुगर और बीपी को रखे नियंत्रित"
"सेहत का टॉनिक: तुलसी का पानी, वजन, शुगर और बीपी को रखे नियंत्रित"
लाइफ स्टाइल
वैज्ञानिक और आयुर्वेदिक विशेषज्ञों के अनुसार रोजाना तुलसी का पानी पीने से शरीर में कई बीमारियों का खतरा कम होता है और मेटाबॉलिज्म भी बेहतर रहता है।
आयुर्वेद और होमियोपैथी विशेषज्ञों ने रोजाना तुलसी का पानी पीने के स्वास्थ्य लाभों पर जोर दिया है। विशेषज्ञों के अनुसार, तुलसी का पानी न केवल वजन को नियंत्रित रखने में मदद करता है, बल्कि यह ब्लड शुगर और ब्लड प्रेशर को भी संतुलित रखने में असरदार है।
तुलसी में एंटीऑक्सिडेंट्स, एंटी-इंफ्लेमेटरी और हृदय स्वास्थ्य के लिए फायदेमंद तत्व पाए जाते हैं। चिकित्सकों का कहना है कि सुबह खाली पेट तुलसी का पानी पीने से शरीर की प्रतिरोधक क्षमता बढ़ती है और मेटाबॉलिज्म बेहतर होता है।
आयुर्वेद विशेषज्ञ, ने कहा, "रोजाना तुलसी का पानी पीना वजन नियंत्रित करने, शुगर लेवल स्थिर रखने और बीपी को नियंत्रित रखने में मददगार साबित होता है। तुलसी का पानी शरीर में विषैले तत्वों को बाहर निकालने का भी काम करता है।"
वजन घटाने के लिए तुलसी का पानी सबसे प्रभावी माना जाता है। यह फैट बर्निंग प्रोसेस को बढ़ावा देता है और भूख को नियंत्रित करता है। वहीं, डायबिटीज के मरीजों के लिए तुलसी का पानी ब्लड शुगर को स्थिर रखने में सहायक है।
तुलसी का पानी बनाने के लिए 4-5 तुलसी की पत्तियों को 1 गिलास पानी में उबालकर 5-7 मिनट रखा जाता है। इसे ठंडा करके रोजाना सुबह खाली पेट पीना सबसे लाभकारी है।
विशेषज्ञों ने यह भी बताया कि तुलसी का पानी हृदय रोग, संक्रमण और पाचन संबंधी समस्याओं को कम करने में भी मदद करता है। इसके सेवन से शरीर में तनाव और मानसिक थकान भी कम होती है।
आयुर्वेदिक अनुसंधान में यह पाया गया है कि नियमित रूप से तुलसी का पानी पीने से इंसुलिन संवेदनशीलता में सुधार होता है और शरीर में सूजन कम होती है।
-------------------------------------------------------------------
हमारे आधिकारिक प्लेटफॉर्म्स से जुड़ें –
🔴 व्हाट्सएप चैनल: https://whatsapp.com/channel/0029VbATlF0KQuJB6tvUrN3V
🔴 फेसबुक: Dainik Jagran MP/CG Official
🟣 इंस्टाग्राम: @dainikjagranmp.cg
🔴 यूट्यूब: Dainik Jagran MPCG Digital
📲 सोशल मीडिया पर जुड़ें और बने जागरूक पाठक।
👉 आज ही जुड़िए!
