- Hindi News
- राज्य
- मध्य प्रदेश
- सिर्फ 4 महीनों में 51 जीवन रक्षक उड़ानें: पीएम श्री एयर एम्बुलेंस सेवा बनी मध्य प्रदेश की नई ‘संजीवन...
सिर्फ 4 महीनों में 51 जीवन रक्षक उड़ानें: पीएम श्री एयर एम्बुलेंस सेवा बनी मध्य प्रदेश की नई ‘संजीवनी’
Rewa, MP
मध्य प्रदेश की आपात स्वास्थ्य सेवाओं में पीएम श्री एयर एम्बुलेंस सेवा ने कम समय में ही एक ऐतिहासिक उपलब्धि दर्ज की है। महज चार महीनों के भीतर 51 से अधिक गंभीर रूप से बीमार मरीजों को सुरक्षित रूप से उच्च स्तरीय चिकित्सा संस्थानों तक पहुँचाकर इस योजना ने सैकड़ों परिवारों को नई जिंदगी की उम्मीद दी है।
मध्य प्रदेश में शुरू की गई यह अत्याधुनिक एयर एम्बुलेंस सेवा न केवल गति और तकनीक का बेहतरीन उदाहरण है, बल्कि यह भी साबित करती है कि समय पर सही इलाज कितने जीवन बचा सकता है।
24×7 तत्पर, भोपाल से पूरे प्रदेश में सेवा
पीएम श्री एयर एम्बुलेंस सेवा के तहत फ्लाईओला (Flyola) द्वारा एक फिक्स्ड विंग एयरक्राफ्ट C-90 और एक अत्याधुनिक मल्टी-इंजन हेलीकॉप्टर AW-109 को विशेष रूप से तैनात किया गया है। दोनों विमान भोपाल बेस से 24 घंटे, सातों दिन उपलब्ध रहते हैं, जिससे किसी भी आपात स्थिति में मिनटों में उड़ान संभव हो पाती है।
नवजात से बुज़ुर्ग तक, हर जीवन है प्राथमिकता
चार महीनों के भीतर जिन 51 से अधिक मरीजों को एयरलिफ्ट किया गया, उनमें
-
केवल 15 दिन के नवजात शिशु,
-
84 वर्ष तक के वरिष्ठ नागरिक,
-
सड़क दुर्घटनाओं के गंभीर घायल,
-
हार्ट अटैक के मरीज,
-
सिर में गंभीर चोट के केस,
-
और ऑर्गन ट्रांसप्लांट जैसे अत्यंत संवेदनशील मिशन शामिल रहे।
इन मामलों में समय की भूमिका सबसे अहम थी, जहाँ हर मिनट जीवन और मृत्यु के बीच का फर्क तय कर रहा था।
विंध्य में मासूमों के लिए वरदान बनी एयर एंबुलेंस
विंध्य क्षेत्र में शुरू की गई पीएम श्री एयर एंबुलेंस सेवा मासूम जिंदगियों के लिए लगातार संजीवनी साबित हो रही है। हाल ही में रीवा से एक और जीवन रक्षक मिशन को सफलतापूर्वक अंजाम दिया गया। मऊगंज निवासी 6 वर्षीय बच्ची गंभीर लिवर फेलियर से जूझ रही थी और उसकी हालत तेजी से बिगड़ रही थी।
स्थानीय चिकित्सकों ने स्थिति की गंभीरता को देखते हुए बच्ची को तत्काल एम्स भोपाल रेफर किया। इसके बाद पीएम श्री एयर एंबुलेंस रीवा पहुंची और बच्ची को एयरलिफ्ट कर सुरक्षित रूप से भोपाल एम्स में भर्ती कराया गया। समय पर हुई इस कार्रवाई ने न केवल बच्ची की जान बचाने की उम्मीद मजबूत की, बल्कि विंध्य क्षेत्र में एयर एंबुलेंस सेवा की उपयोगिता को भी एक बार फिर साबित किया।
पुराने रिकॉर्ड को पीछे छोड़ा
स्वास्थ्य विभाग के आंकड़े बताते हैं कि पूर्व सेवा प्रदाता द्वारा पूरे एक वर्ष में जहां लगभग 65 मरीजों का ही एयर ट्रांसफर हो पाया था, वहीं वर्तमान पीएम श्री एयर एम्बुलेंस सेवा ने केवल चार महीनों में ही लगभग वही आंकड़ा छू लिया है। यह अंतर सेवा की तेज़ प्रतिक्रिया, बेहतर योजना और ऑपरेशनल क्षमता को दर्शाता है।
AW-109 हेलीकॉप्टर बना गेमचेंजर
मल्टी-इंजन AW-109 हेलीकॉप्टर के शामिल होने से सेवा की ताकत कई गुना बढ़ गई है। यह हेलीकॉप्टर
-
दिन के साथ-साथ रात्रिकालीन उड़ानों में सक्षम है,
-
दूरदराज और दुर्गम इलाकों तक आसानी से पहुँच सकता है,
-
और खराब परिस्थितियों में भी सुरक्षित संचालन की क्षमता रखता है।
इससे ग्रामीण और पिछड़े क्षेत्रों में रहने वाले मरीजों के लिए भी जीवन रक्षक सुविधा सुलभ हुई है।
सुरक्षा और नियमों में कोई समझौता नहीं
पीएम श्री एयर एम्बुलेंस सेवा का संचालन DGCA (नागर विमानन महानिदेशालय) के सभी सुरक्षा और नियामक मानकों के अनुरूप किया जा रहा है।
-
पायलट ड्यूटी टाइम लिमिटेशन,
-
मौसम और दृश्यता मानक,
-
एयरपोर्ट श्रेणियों के नियम,
-
और उड़ान सुरक्षा प्रोटोकॉल का पूरी सख्ती से पालन सुनिश्चित किया जाता है।
आयुष्मान कार्ड धारकों के लिए पूरी तरह निःशुल्क
इस योजना की सबसे मानवीय विशेषता यह है कि आयुष्मान भारत कार्ड धारकों को एयर एम्बुलेंस सेवा पूरी तरह निःशुल्क प्रदान की जा रही है। इससे आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के मरीजों को भी समय पर उच्च स्तरीय इलाज मिल पा रहा है, जो पहले लगभग असंभव माना जाता था।
भरोसे की उड़ान बनती पीएम श्री एयर एम्बुलेंस
आज पीएम श्री एयर एम्बुलेंस सेवा मध्य प्रदेश में सिर्फ एक सरकारी योजना नहीं रह गई है, बल्कि यह आपात स्थितियों में लोगों के लिए भरोसे की जीवन रेखा बन चुकी है।
हर उड़ान किसी न किसी परिवार के लिए नई उम्मीद, नया सवेरा और नई जिंदगी लेकर लौट रही है।
.......................................................................................................
हमारे आधिकारिक प्लेटफॉर्म्स से जुड़ें –
🔴 व्हाट्सएप चैनल: https://whatsapp.com/channel/0029VbATlF0KQuJB6tvUrN3V
🔴 फेसबुक: Dainik Jagran MP/CG Official
🟣 इंस्टाग्राम: @dainikjagranmp.cg
🔴 यूट्यूब: Dainik Jagran MPCG Digital
📲 सोशल मीडिया पर जुड़ें और बने जागरूक पाठक।
👉 आज ही जुड़िए!
