- Hindi News
- राज्य
- मध्य प्रदेश
- भोपाल-इंदौर में 4 दिन तक भारी बारिश का अलर्ट नहीं, जबलपुर में होगी तेज बरसात; अब तक 41.3 इंच पानी गि...
भोपाल-इंदौर में 4 दिन तक भारी बारिश का अलर्ट नहीं, जबलपुर में होगी तेज बरसात; अब तक 41.3 इंच पानी गिरा
Bhopal, MP

मध्यप्रदेश में मानसून अभी कमजोर स्थिति में है। मौसम विभाग के मुताबिक भोपाल, इंदौर, उज्जैन, ग्वालियर, चंबल और नर्मदापुरम संभाग में अगले 4 दिनों तक भारी बारिश की संभावना नहीं है। हालांकि जबलपुर संभाग में कई जगहों पर तेज बारिश के आसार हैं।
16 जून से अब तक प्रदेश में औसतन 41.3 इंच बारिश दर्ज हो चुकी है, जो सामान्य से 12% ज्यादा है। 30 जिलों में बारिश का कोटा फुल हो चुका है और 10 जिले अब मुहाने पर हैं।
सोमवार का मौसम
-
भोपाल और इंदौर में तेज धूप रही।
-
सागर में सवा इंच, खजुराहो में आधा इंच बारिश।
-
छिंदवाड़ा और उमरिया में हल्की बूंदाबांदी।
बारिश से जुड़ी घटनाएं
-
भोपाल के बैरसिया में नदी में बही 12 साल की बच्ची का शव 32 घंटे बाद मिला।
-
नर्मदापुरम के इटारसी में तवा डैम के 3 गेट खोले गए।
जिलेवार स्थिति
-
सबसे ज्यादा बारिश: गुना (65 इंच), श्योपुर (56.3 इंच), मंडला (56.2 इंच)।
-
सबसे कम बारिश: खरगोन (25.7 इंच), बुरहानपुर (25.9 इंच), खंडवा (26.8 इंच)।
-
श्योपुर जिले में 213% बारिश दर्ज हुई है।
मौसम वैज्ञानिक डॉ. दिव्या ई. सुरेंद्रन के अनुसार मंगलवार को कहीं भी भारी बारिश नहीं होगी। बुधवार और गुरुवार को कुछ जिलों में हल्की से मध्यम बरसात हो सकती है।