- Hindi News
- देश विदेश
- डीपीएसए ने जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में दिल्ली राज्य पैरा पावरलिफ्टिंग चैंपियनशिप 2025–26 की मेज़बानी...
डीपीएसए ने जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में दिल्ली राज्य पैरा पावरलिफ्टिंग चैंपियनशिप 2025–26 की मेज़बानी की
नई दिल्ली |
By दैनिक जागरण
On
110 पैरा एथलीटों ने सीनियर, जूनियर और सब-जूनियर वर्गों में भाग लिया
दिव्यांग पैरा स्पोर्ट्स एसोसिएशन ऑफ दिल्ली (डीपीएसए) द्वारा आज जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में तीसरी सीनियर तथा दूसरी जूनियर व सब-जूनियर दिल्ली राज्य पैरा पावरलिफ्टिंग चैंपियनशिप 2025–26 का आयोजन किया गया। इस एकदिवसीय राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में राष्ट्रीय राजधानी के विभिन्न जिलों से आए 110 पैरा एथलीटों ने भाग लिया।
पैरालंपिक कमेटी ऑफ इंडिया और दिल्ली सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त डीपीएसए द्वारा इस चैंपियनशिप का आयोजन दिल्ली में पैरा पावरलिफ्टिंग के लिए एक सशक्त और प्रतिस्पर्धी ढांचा विकसित करने तथा उच्च स्तरीय प्रतियोगिताओं से पहले खिलाड़ियों को संरचित मंच प्रदान करने के उद्देश्य से किया गया था।
कार्यक्रम का उद्घाटन भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय सचिव डॉ. अरविंद मेनन (मुख्य अतिथि) और दिल्ली पुलिस के विशेष आयुक्त देवेेश श्रीवास्तव, आईपीएस की उपस्थिति में हुआ।
.jpeg)
समारोह को संबोधित करते हुए डॉ. अरविंद मेनन ने कहा, “खेल अनुशासन, निरंतर अभ्यास और दृढ़ संकल्प पर आधारित होता है। जब प्रयास निरंतरता के साथ किए जाते हैं, तो उत्कृष्टता स्वाभाविक रूप से सामने आती है। आज के पैरा एथलीट इसी भावना का प्रतीक हैं, जो चुनौतियों को ताकत में बदलते हुए यह सिद्ध करते हैं कि सफलता की परिभाषा सीमाओं से नहीं, बल्कि संकल्प से तय होती है। खेलो इंडिया और फिट इंडिया जैसी पहलें ऐसा वातावरण बना रही हैं, जहां समाज के हर वर्ग की प्रतिभा आगे आकर प्रतिस्पर्धा कर सके और देश का नाम रोशन कर सके।”
वहीं देवेेश श्रीवास्तव, आईपीएस ने प्रतिभागी खिलाड़ियों को बधाई देते हुए उनके साहस, अनुशासन और समर्पण की सराहना की तथा उन्हें राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय मंचों पर उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए प्रेरित किया।
चैंपियनशिप में सीनियर महिला, सीनियर पुरुष तथा जूनियर व सब-जूनियर पुरुष वर्गों में कड़ा मुकाबला देखने को मिला।
सीनियर महिला – विजेता
50 किग्रा – राजकुमारी
55 किग्रा – मीरा कश्यप
61 किग्रा – नाज़िया
67 किग्रा – अंजू
79 किग्रा – साहिस्ता
सीनियर पुरुष – विजेता
49 किग्रा – बिलाल (प्रथम), लविश कुमार (द्वितीय)
54 किग्रा – डॉ. रामगोपाल (प्रथम)
59 किग्रा – गुलफाम अहमद (प्रथम), गुलशन (द्वितीय)
65 किग्रा – विनोद (प्रथम), चंदन कुमार (द्वितीय)
72 किग्रा – चंदन (प्रथम), मोहम्मद फरकान (द्वितीय)
80 किग्रा – अमित कुमार (प्रथम), राजेश (द्वितीय)
88 किग्रा – जगमोहन (प्रथम), सanoj (द्वितीय)
97 किग्रा – कुलदीप कुमार (प्रथम)
जूनियर एवं सब-जूनियर पुरुष – विजेता
59 किग्रा – प्रांजल
65 किग्रा – हंश खत्री
इस मौके पर डीपीएसए की अध्यक्ष पारुल सिंह ने कहा कि यह चैंपियनशिप राजधानी में पैरा खेलों के लिए एक निष्पक्ष, प्रतिस्पर्धी और एथलीट-केंद्रित मंच उपलब्ध कराने की डीपीएसए की प्रतिबद्धता को दर्शाती है। उन्होंने कहा कि नियमित राज्य स्तरीय प्रतियोगिताएँ प्रतिभा की पहचान और खिलाड़ियों के दीर्घकालिक विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती हैं।
................................................................................................
हमारे आधिकारिक प्लेटफॉर्म्स से जुड़ें –
🔴 व्हाट्सएप चैनल: https://whatsapp.com/channel/0029VbATlF0KQuJB6tvUrN3V
🔴 फेसबुक: Dainik Jagran MP/CG Official
🟣 इंस्टाग्राम: @dainikjagranmp.cg
🔴 यूट्यूब: Dainik Jagran MPCG Digital
📲 सोशल मीडिया पर जुड़ें और बने जागरूक पाठक।
👉 आज ही जुड़िए!
Edited By: दैनिक जागरण
खबरें और भी हैं
टाप न्यूज
डीपीएसए ने जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में दिल्ली राज्य पैरा पावरलिफ्टिंग चैंपियनशिप 2025–26 की मेज़बानी की
Published On
By दैनिक जागरण
110 पैरा एथलीटों ने सीनियर, जूनियर और सब-जूनियर वर्गों में भाग लिया
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू द्वारा 7 समिट्स पूरा करने वाले पर्वतारोही विश्वनाथ कार्तिकेय पडाकंती को प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार से किया गया सम्मानित
Published On
By दैनिक जागरण
16 वर्ष की उम्र में 7 समिट्स चैलेंज पूरा कर सबसे कम उम्र के भारतीय और दुनिया के दूसरे सबसे...
अवॉर्ड-विनिंग AI डिजिटल मार्केटिंग कंसल्टेंट एवं डिजिटल मार्केटिंग एक्सपर्ट एवं ट्रेनर : Manish Chauhan
Published On
By दैनिक जागरण
आज जब भारत “डिजिटल इकोनॉमी” से तेज़ी से “AI इकोनॉमी” की ओर बढ़ रहा है, ऐसे दौर में कुछ नाम...
‘जल ही जीवन है’ को चरितार्थ करता सेवा-संकल्प : डॉ. एम. एल. सोनी ने पिता की पुण्य स्मृति में महाविद्यालय को भेंट किया वॉटर कूलर
Published On
By दैनिक जागरण
‘जल ही जीवन है’—यह उक्ति केवल शब्दों तक सीमित न रहकर जब व्यवहार में उतरती है, तब समाज के लिए...
बिजनेस
27 Dec 2025 18:06:51
स्टेप-अप SIP और सही एसेट एलोकेशन से लंबी अवधि में छोटी रकम भी बना सकती है बड़ा रिटायरमेंट कॉर्पस
