अटल जन्मशती वर्ष में मध्यप्रदेश को विकास की नई गति: मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव

सतना (म.प्र.)

On

सतना से चित्रकूट तक बुनियादी ढांचे, सिंचाई और परिवहन को लेकर कई बड़ी घोषणाएं, 652 करोड़ से अधिक के कार्यों का लोकार्पण-भूमिपूजन

भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जन्मशती के अवसर पर मध्यप्रदेश विकास के एक नए चरण में प्रवेश कर रहा है। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने शनिवार को सतना में आयोजित एक कार्यक्रम में कहा कि अटल जी के विचारों और सुशासन की परंपरा को आगे बढ़ाते हुए प्रदेश में समावेशी विकास का अभ्युदय हो रहा है। उन्होंने स्पष्ट किया कि राज्य सरकार का दृष्टिकोण केवल प्रशासन चलाने का नहीं, बल्कि प्रदेश के हर नागरिक को परिवार मानकर निर्णय लेने का है।

मुख्यमंत्री सतना के आईएसबीटी परिसर में 652.54 करोड़ रुपये से अधिक लागत वाले विकास कार्यों के लोकार्पण और भूमिपूजन कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। इस अवसर पर 31 करोड़ रुपये की लागत से बने नए बस टर्मिनल का लोकार्पण करते हुए इसे ‘अटल बिहारी वाजपेयी अंतर्राज्यीय बस अड्डा’ नाम देने की घोषणा की गई। मुख्यमंत्री ने कहा कि नए साल से प्रदेश में सरकारी बस सेवाएं शुरू होंगी, जो ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों को सस्ती व सुलभ परिवहन सुविधा प्रदान करेंगी।

डॉ. यादव ने सतना की हवाई कनेक्टिविटी को लेकर भी अहम घोषणा की। उन्होंने बताया कि सतना विमानतल की एयरस्ट्रिप की लंबाई बढ़ाकर 1800 मीटर की जाएगी, जिससे भविष्य में जेट विमानों का संचालन संभव हो सकेगा। इससे विंध्य क्षेत्र की आर्थिक और औद्योगिक संभावनाओं को मजबूती मिलेगी।

कृषि क्षेत्र के लिए मुख्यमंत्री ने बरगी नहर परियोजना को सतना जिले के लिए गेमचेंजर बताया। परियोजना के पूर्ण लाभ से जिले की लगभग 1.5 लाख हेक्टेयर कृषि भूमि को स्थायी सिंचाई सुविधा मिलेगी। उन्होंने कहा कि सरकार का लक्ष्य हर खेत तक पानी पहुंचाना है, ताकि किसानों की आय में स्थायी वृद्धि हो सके।

धार्मिक और सांस्कृतिक दृष्टि से महत्वपूर्ण चित्रकूट को लेकर मुख्यमंत्री ने कहा कि भगवान श्रीराम की कर्मभूमि को भव्य और दिव्य धाम के रूप में विकसित किया जाएगा। चित्रकूट और सतना क्षेत्र को पर्यटन, आस्था और आधारभूत सुविधाओं के संतुलित विकास का केंद्र बनाया जाएगा।

कार्यक्रम के दौरान जिन प्रमुख परियोजनाओं का भूमिपूजन हुआ, उनमें लगभग 383 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाला 650 बिस्तरों का आधुनिक अस्पताल और धवारी क्रिकेट स्टेडियम का नवीनीकरण शामिल है। मुख्यमंत्री ने कहा कि स्वास्थ्य, खेल और परिवहन—तीनों क्षेत्रों में ये परियोजनाएं सतना के समग्र विकास को नई दिशा देंगी।

कार्यक्रम में नगरीय विकास मंत्री कैलाश विजयवर्गीय, सांसद गणेश सिंह और अन्य जनप्रतिनिधियों ने भी अपने विचार रखे। सभी वक्ताओं ने सतना को स्मार्ट सिटी और विंध्य क्षेत्र के विकास का प्रमुख केंद्र बताते हुए सरकार की योजनाओं की सराहना की।

--------------------------------------------------------

हमारे आधिकारिक प्लेटफॉर्म्स से जुड़ें –
🔴 व्हाट्सएप चैनलhttps://whatsapp.com/channel/0029VbATlF0KQuJB6tvUrN3V
🔴 फेसबुकDainik Jagran MP/CG Official
🟣 इंस्टाग्राम@dainikjagranmp.cg
🔴 यूट्यूबDainik Jagran MPCG Digital

📲 सोशल मीडिया पर जुड़ें और बने जागरूक पाठक।
👉 आज ही जुड़िए!

 
 
 

खबरें और भी हैं

डीपीएसए ने जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में दिल्ली राज्य पैरा पावरलिफ्टिंग चैंपियनशिप 2025–26 की मेज़बानी की

टाप न्यूज

डीपीएसए ने जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में दिल्ली राज्य पैरा पावरलिफ्टिंग चैंपियनशिप 2025–26 की मेज़बानी की

110 पैरा एथलीटों ने सीनियर, जूनियर और सब-जूनियर वर्गों में भाग लिया
स्पोर्ट्स  देश विदेश 
डीपीएसए ने जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में दिल्ली राज्य पैरा पावरलिफ्टिंग चैंपियनशिप 2025–26 की मेज़बानी की

अवॉर्ड-विनिंग AI डिजिटल मार्केटिंग कंसल्टेंट एवं डिजिटल मार्केटिंग एक्सपर्ट एवं ट्रेनर : Manish Chauhan

आज जब भारत “डिजिटल इकोनॉमी” से तेज़ी से “AI इकोनॉमी” की ओर बढ़ रहा है, ऐसे दौर में कुछ नाम...
लाइफ स्टाइल 
अवॉर्ड-विनिंग AI डिजिटल मार्केटिंग कंसल्टेंट एवं डिजिटल मार्केटिंग एक्सपर्ट एवं ट्रेनर : Manish Chauhan

‘जल ही जीवन है’ को चरितार्थ करता सेवा-संकल्प : डॉ. एम. एल. सोनी ने पिता की पुण्य स्मृति में महाविद्यालय को भेंट किया वॉटर कूलर

‘जल ही जीवन है’—यह उक्ति केवल शब्दों तक सीमित न रहकर जब व्यवहार में उतरती है, तब समाज के लिए...
भोपाल 
‘जल ही जीवन है’ को चरितार्थ करता सेवा-संकल्प : डॉ. एम. एल. सोनी ने पिता की पुण्य स्मृति में महाविद्यालय को भेंट किया वॉटर कूलर

बिजनेस

Copyright (c) Dainik Jagran All Rights Reserved.
Powered By Vedanta Software