- Hindi News
- देश विदेश
- स्पेन में दो हाई-स्पीड ट्रेनों की भीषण टक्कर: 39 की मौत, सैकड़ों यात्री फंसे
स्पेन में दो हाई-स्पीड ट्रेनों की भीषण टक्कर: 39 की मौत, सैकड़ों यात्री फंसे
अंतराष्ट्रीय न्यूज
कॉर्डोबा प्रांत में रात को हुआ हादसा, 73 घायल; मैड्रिड-अंडालूसिया रेल सेवाएं ठप
स्पेन के कॉर्डोबा प्रांत में रविवार रात दो हाई-स्पीड ट्रेनों के बीच हुई भीषण टक्कर में कम से कम 39 लोगों की मौत हो गई, जबकि 73 यात्री घायल बताए जा रहे हैं। हादसे के बाद देश के रेल नेटवर्क पर व्यापक असर पड़ा है और मैड्रिड तथा अंडालूसिया क्षेत्र के बीच चलने वाली 130 से अधिक ट्रेन सेवाएं रद्द कर दी गई हैं। प्रशासन ने आशंका जताई है कि मृतकों की संख्या बढ़ सकती है।
प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, मलागा से मैड्रिड की ओर जा रही एक हाई-स्पीड ट्रेन अचानक पटरी से उतर गई और पास की लाइन पर पहुंच गई। उसी दौरान विपरीत दिशा से आ रही मैड्रिड–हुएलवा रूट की AVE ट्रेन से उसकी टक्कर हो गई। दोनों ट्रेनों में कुल मिलाकर करीब 500 यात्री सवार थे। टक्कर इतनी तेज थी कि कई डिब्बे पटरी से उतर गए और कुछ पलट भी गए।
हादसे के तुरंत बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गई। सुरक्षित बाहर निकले यात्रियों ने बताया कि टक्कर के समय जोरदार झटका महसूस हुआ, जिसे कई लोगों ने भूकंप जैसा बताया। कुछ यात्रियों को खिड़कियां तोड़कर बाहर निकलना पड़ा। ट्रेन के अंदर धुआं भरने की भी शिकायत सामने आई, जिससे यात्रियों में दहशत फैल गई।
स्थानीय प्रशासन के मुताबिक, दुर्घटना की सूचना मिलते ही बड़ी संख्या में एंबुलेंस, दमकल गाड़ियां और आपातकालीन सेवाएं मौके पर भेजी गईं। राहत-बचाव कार्य रातभर चलता रहा। घायलों को नजदीकी अस्पतालों में भर्ती कराया गया है, जहां कुछ की हालत गंभीर बताई जा रही है। स्पेन की सेना की आपातकालीन इकाइयों और रेड क्रॉस की टीमें भी रेस्क्यू ऑपरेशन में शामिल रहीं।
रेलवे इंफ्रास्ट्रक्चर एजेंसी ने बताया कि सुरक्षा कारणों से मैड्रिड और अंडालूसिया के बीच सभी ट्रेन सेवाएं अगले आदेश तक निलंबित कर दी गई हैं। प्रभावित यात्रियों के लिए वैकल्पिक परिवहन और अस्थायी ठहराव की व्यवस्था की जा रही है। रेल अधिकारियों ने कहा है कि ट्रैक और सिग्नल सिस्टम की विस्तृत जांच के बाद ही सेवाएं बहाल की जाएंगी।
हादसे के कारणों को लेकर जांच शुरू कर दी गई है। शुरुआती तौर पर तकनीकी खराबी, ट्रैक की स्थिति और सिग्नल सिस्टम की भूमिका की जांच की जा रही है। परिवहन मंत्रालय ने कहा है कि जांच पूरी होने तक किसी निष्कर्ष पर पहुंचना जल्दबाजी होगी।
इस दुर्घटना ने एक बार फिर हाई-स्पीड रेल नेटवर्क की सुरक्षा पर सवाल खड़े कर दिए हैं। यूरोप में इसे हाल के वर्षों के सबसे गंभीर रेल हादसों में से एक माना जा रहा है। फिलहाल प्रशासन की प्राथमिकता घायलों का इलाज, प्रभावित परिवारों को सहायता और रेल सेवाओं को सुरक्षित तरीके से बहाल करना है।
-----------------------
हमारे आधिकारिक प्लेटफॉर्म्स से जुड़ें –
🔴 व्हाट्सएप चैनल: https://whatsapp.com/channel/0029VbATlF0KQuJB6tvUrN3V
🔴 फेसबुक: Dainik Jagran MP/CG Official
🟣 इंस्टाग्राम: @dainikjagranmp.cg
🔴 यूट्यूब: Dainik Jagran MPCG Digital
📲 सोशल मीडिया पर जुड़ें और बने जागरूक पाठक।
👉 आज ही जुड़िए!
