- Hindi News
- देश विदेश
- राहुल गांधी का हमला: RSS-BJP पर कुछ उद्योगपतियों के हित में देश चलाने का आरोप
राहुल गांधी का हमला: RSS-BJP पर कुछ उद्योगपतियों के हित में देश चलाने का आरोप
नेशनल न्यूज
केरल की कांग्रेस महापंचायत में बोले राहुल—सवाल पूछने से डराने की राजनीति, कांग्रेस संविधान और लोकतंत्र की रक्षा करेगी
कांग्रेस नेता और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने आज राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) और भारतीय जनता पार्टी (BJP) पर तीखा हमला करते हुए आरोप लगाया कि मौजूदा सत्ता जनता को चुप कराकर देश को कुछ चुनिंदा उद्योगपतियों के हाथों सौंपना चाहती है। केरल के कोच्चि में आयोजित कांग्रेस की महापंचायत को संबोधित करते हुए राहुल ने कहा कि कांग्रेस इस सोच को सफल नहीं होने देगी और लोकतांत्रिक मूल्यों की रक्षा के लिए संघर्ष जारी रखेगी।
राहुल गांधी ने अपने भाषण में कहा कि RSS और BJP चाहती हैं कि लोग सवाल न करें, ताकि सत्ता और संसाधनों पर कुछ गिने-चुने लोगों का नियंत्रण बना रहे। उन्होंने कहा कि कांग्रेस की राजनीति का आधार इसके ठीक उलट है—सत्ता का विकेंद्रीकरण और जनता को निर्णय प्रक्रिया में भागीदार बनाना।
यह बयान सोमवार को कोच्चि में आयोजित कांग्रेस कार्यकर्ताओं की महापंचायत के दौरान दिया गया, जिसमें पार्टी के वरिष्ठ नेता और बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद थे।
राहुल गांधी ने कहा कि कांग्रेस ने संविधान में संशोधन कर पंचायत, जिला और राज्य स्तर पर शासन को मजबूत किया। उनके अनुसार, संविधान की रक्षा का मतलब केवल कानून बचाना नहीं, बल्कि सत्ता को नीचे तक पहुंचाना है। उन्होंने आरोप लगाया कि वर्तमान सरकार सत्ता को केंद्रीकृत करना चाहती है, जबकि कांग्रेस गांव और कस्बों में लोकतंत्र को मजबूत करने में विश्वास रखती है।
केरल की राजनीति और रोजगार का मुद्दा
अपने संबोधन में राहुल ने केरल की बेरोजगारी को एक गंभीर चुनौती बताया। उन्होंने कहा कि यूनाइटेड डेमोक्रेटिक फ्रंट (UDF) और कांग्रेस को ऐसा ठोस रोडमैप पेश करना होगा, जिससे युवाओं को रोजगार मिल सके। उन्होंने भरोसा जताया कि केरल का नेतृत्व जनता की जरूरतों को समझता है और समाधान देने में सक्षम है।
‘चुप्पी की संस्कृति’ पर टिप्पणी
इससे पहले कलामासेरी में एक साहित्यिक कार्यक्रम के दौरान राहुल गांधी ने कहा कि कोई भी देश चुप रहकर महान नहीं बन सकता। उन्होंने कहा कि चुप्पी की संस्कृति के पीछे लालच छिपा होता है, जबकि महान समाज वही होता है जहां लोग खुलकर अपनी राय रखते हैं और उसके लिए संघर्ष करते हैं।
कार्यक्रम के दौरान मानवीय क्षण
महापंचायत के दौरान एक बच्चे ने मंच पर आकर राहुल गांधी के साथ सेल्फी ली, जिसके बाद राहुल ने उसे चॉकलेट दी। यह दृश्य कार्यक्रम के औपचारिक माहौल के बीच चर्चा का विषय रहा।
बीते कुछ हफ्तों में राहुल गांधी लगातार लोकतंत्र, संवैधानिक संस्थाओं और अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता को लेकर सवाल उठा रहे हैं। उनके ताजा बयान को आने वाले चुनावों से पहले कांग्रेस की वैचारिक लड़ाई के संकेत के तौर पर देखा जा रहा है।
---------------------------
हमारे आधिकारिक प्लेटफॉर्म्स से जुड़ें –
🔴 व्हाट्सएप चैनल: https://whatsapp.com/channel/0029VbATlF0KQuJB6tvUrN3V
🔴 फेसबुक: Dainik Jagran MP/CG Official
🟣 इंस्टाग्राम: @dainikjagranmp.cg
🔴 यूट्यूब: Dainik Jagran MPCG Digital
📲 सोशल मीडिया पर जुड़ें और बने जागरूक पाठक।
👉 आज ही जुड़िए!
