- Hindi News
 - देश विदेश
 - दरभंगा सिलेंडर हादसा: पीड़ितों से मिले जन सुराज प्रत्याशी राकेश मिश्रा, बोले— “जनसेवा पहले, राजनीति
 
दरभंगा सिलेंडर हादसा: पीड़ितों से मिले जन सुराज प्रत्याशी राकेश मिश्रा, बोले— “जनसेवा पहले, राजनीति बाद में”
दरभंगा
                                                 दरभंगा विधानसभा क्षेत्र में घरेलू सिलेंडर फटने से हुए दुखद हादसे के बाद जन सुराज पार्टी के प्रत्याशी और पूर्व DGP राकेश कुमार मिश्रा पीड़ित परिवारों से मिलने पहुंचे। उन्होंने घायलों का हाल जाना और परिवारों को हर संभव सहायता का आश्वासन दिया।
मिश्रा ने कहा कि दुर्घटना के इस दौर में प्राथमिकता पीड़ितों की मदद करना है।
“यह समय राजनीति करने का नहीं है, मानवता दिखाने का है। प्रभावित परिवारों की मदद हमारी जिम्मेदारी है।”
असामाजिक तत्वों ने माहौल बिगाड़ने की कोशिश
मिश्रा के दौरे के दौरान कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा बाधा डालने की घटना सामने आई। पार्टी कार्यकर्ताओं का कहना है कि यह माहौल बिगाड़ने की साज़िश थी, जिसका उद्देश्य राहत कार्य में व्यवधान डालना था।
इस पर मिश्रा ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा,
“ऐसे प्रयास विकास की राह रोक नहीं सकते। न पहले दबा, न अब दबूंगा। जनता के साथ खड़े रहना ही मेरा कर्तव्य है।”
जन सेवा को प्राथमिकता
पूर्व DGP ने कहा कि वे हमेशा जन सेवा के मार्ग पर रहे हैं—चाहे पुलिस अधिकारी के रूप में हों या अब जन प्रतिनिधि के रूप में।
उन्होंने कहा कि जन सुराज पार्टी की टीम राहत में लगी है और ज़रूरत पड़ने पर अतिरिक्त सहायता की भी व्यवस्था की जाएगी।
मतदाताओं से आह्वान
मिश्रा ने लोगों से शांति बनाए रखने और लोकतांत्रिक तरीके से अपनी बात रखने की अपील की। साथ ही उन्होंने मतदाताओं को 6 नवंबर को होने वाले मतदान में ‘स्कूल का बस्ता’ चिन्ह के समर्थन में वोट देने की अपील की।
“दरभंगा का भविष्य विकास और ईमानदारी से तय होगा। जनता का साथ ही हमारी शक्ति है।”
