- Hindi News
 - राज्य
 - मध्य प्रदेश
 - इंदौर के भेरूघाट में बड़ा सड़क हादसा: बस और कार खाई में गिरीं, 3 की मौत, 30 यात्रियों को बचाया गया
 
इंदौर के भेरूघाट में बड़ा सड़क हादसा: बस और कार खाई में गिरीं, 3 की मौत, 30 यात्रियों को बचाया गया
Indore, MP
                                                 ओंकारेश्वर से इंदौर लौट रही बस ने कार को मारी टक्कर, शराब के नशे में था ड्राइवर; सीएम मोहन यादव ने मृतकों के परिजनों को 2-2 लाख मुआवजे का किया ऐलान
मध्यप्रदेश के इंदौर जिले के महू स्थित भेरूघाट में सोमवार रात एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ, जब यात्रियों से भरी एक बस और कार आमने-सामने टकराने के बाद गहरी खाई में जा गिरीं। हादसे में दो महिलाओं समेत तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि 12 से अधिक यात्री घायल हुए हैं। घायलों में कई की हालत गंभीर बताई जा रही है। प्रशासन ने तत्काल राहत और बचाव कार्य शुरू कर 30 यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाला।
क्या हुआ हादसा
पुलिस के अनुसार, यह घटना सोमवार रात करीब 9:40 बजे सिमरोल रोड के पास भेरूघाट पर हुई। बस ओंकारेश्वर से इंदौर की ओर लौट रही थी, तभी सामने से आ रही कार से उसकी टक्कर हो गई। प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि बस चालक शराब के नशे में था और गाड़ी तेज गति से चला रहा था। टक्कर इतनी भीषण थी कि दोनों वाहन करीब 60 फीट गहरी खाई में जा गिरे।
रेस्क्यू ऑपरेशन में जुटा प्रशासन
हादसे की जानकारी मिलते ही महू थाना पुलिस, प्रशासनिक अमला और स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे। अंधेरा और दुर्गम रास्ता होने के बावजूद राहत कार्य तुरंत शुरू किया गया। प्रशासन ने बस के शीशे तोड़कर यात्रियों को बाहर निकाला। क्रेन की मदद से बस को खाई से बाहर लाने का प्रयास देर रात तक चलता रहा।
घायलों की स्थिति और अस्पताल में इलाज
घायलों को तत्काल इंदौर के एमवाय अस्पताल और महू सिविल अस्पताल भेजा गया। एमवाय में भर्ती घायलों में चिंतेश (47), सरला (45), प्रियांशु (17), नवल किशोर (40), कबीर (13), नेहा (25), सरला (32), प्रतीक तिवारी (32) और अजहर (35) शामिल हैं। वहीं, महू सिविल अस्पताल में सुमित (35), सोनाली (31), विजय (29) और रामकिशोर (45) का इलाज जारी है।
मृतकों की पहचान
मृतकों में पद्मा बाई (45) निवासी तिलक नगर, इंदौर; अनिता राव (40) निवासी न्यू गोरी नगर, इंदौर; और राहुल (25) निवासी देवरिया, उत्तर प्रदेश शामिल हैं। तीनों के शव पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंपे गए।
प्रशासन और सरकार की कार्रवाई
इंदौर कलेक्टर शिवम वर्मा ने एसडीएम महू को मौके पर भेजकर राहत कार्य की निगरानी कराई और सभी घायलों को तत्काल चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। एडिशनल एसपी रूपेश द्विवेदी ने बताया कि हादसे के कारणों की जांच शुरू कर दी गई है। प्रारंभिक जांच में बस चालक की लापरवाही और शराब सेवन की पुष्टि हुई है।
सीएम ने जताया शोक, घोषित किया मुआवजा
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने घटना पर गहरा दुख व्यक्त करते हुए मृतकों के परिजनों को दो-दो लाख रुपये की आर्थिक सहायता देने की घोषणा की। उन्होंने जिला प्रशासन को घायलों के नि:शुल्क उपचार के निर्देश दिए हैं।
स्थानीय लोगों में आक्रोश
हादसे के बाद स्थानीय लोगों ने भेरूघाट मार्ग पर सुरक्षा व्यवस्था को लेकर सवाल उठाए हैं। उनका कहना है कि यह घाट क्षेत्र बेहद खतरनाक है और यहां सड़क किनारे सुरक्षा बैरियर नहीं हैं। कई बार हादसे होने के बावजूद कोई स्थायी सुधार नहीं किया गया।
जांच जारी, चालक फरार
फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और बस चालक की तलाश शुरू कर दी है, जो घटना के बाद फरार बताया जा रहा है। जांच दल शराब सेवन की पुष्टि के लिए मेडिकल रिपोर्ट और प्रत्यक्षदर्शियों के बयान जुटा रहा है।
👉 हमारे आधिकारिक प्लेटफॉर्म्स से जुड़ें –
🔴 व्हाट्सएप चैनल: https://whatsapp.com/channel/0029VbATlF0KQuJB6tvUrN3V
🔴 फेसबुक: Dainik Jagran MP/CG Official
🟣 इंस्टाग्राम: @dainikjagranmp.cg
🔴 यूट्यूब: Dainik Jagran MPCG Digital
📲 सोशल मीडिया पर जुड़ें और बने जागरूक पाठक।
👉 आज ही जुड़िए!
