उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने ‘वीर सावरकर इंटरनेशनल इम्पैक्ट अवॉर्ड्स 2025’ में वैश्विक परिवर्तनकर्ताओं का किया सम्मान

नई दिल्ली।

ऑपरेशन सिंदूर और आपदा-प्रभावित परिवारों के लिए 1,500 घरों के निर्माण की J&K सरकार–HRDS INDIA की संयुक्त पहल की सराहना स्वातंत्र्यवीर सावरकर के आदर्शों से प्रेरित पुरस्कार, राष्ट्रीय नेताओं और अंतरराष्ट्रीय प्रतिनिधियों की उपस्थिति में प्रदान किए गए

नई दिल्ली के एनडीएमसी कन्वेंशन सेंटर में HRDS INDIA द्वारा ‘वीर सावरकर इंटरनेशनल इम्पैक्ट अवॉर्ड्स 2025’ का भव्य आयोजन किया गया। इस समारोह में जम्मू-कश्मीर के माननीय उपराज्यपाल श्री मनोज सिन्हा मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। कार्यक्रम में देश-विदेश के विशिष्ट प्रतिनिधियों, विचारकों और सामाजिक परिवर्तन के दिग्गजों ने शिरकत की।

कार्यक्रम का उद्देश्य उन व्यक्तियों को सम्मानित करना था जिनका कार्य स्वातंत्र्यवीर विनायक दामोदर सावरकर के राष्ट्र-निर्माण, सुधारवादी सोच और साहसिक दृष्टिकोण को मूर्त रूप देता है।

मुख्य अतिथियों की उपस्थिति

समारोह में प्रमुख रूप से शामिल रहे—

  • स्वामी आत्मा नम्बि जी, अध्यक्ष, HRDS INDIA

  • डॉ. एस. कृष्ण कुमार, पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं चेयरमैन, HRDS INDIA

  • श्री के. जी. वेणुगोपाल, वाइस प्रेसिडेंट, HRDS INDIA

  • श्री अजी कृष्णन, फाउंडर सेक्रेटरी, HRDS INDIA

1,500 नए घरों के निर्माण पर बड़ी घोषणा

समारोह को संबोधित करते हुए उपराज्यपाल श्री मनोज सिन्हा ने कहा:
“वीर सावरकर इंटरनेशनल इम्पैक्ट अवॉर्ड्स के सभी सम्मानित व्यक्तियों को मेरी हार्दिक बधाई। वीर सावरकर एक क्रांतिकारी विचारक थे, जिनकी राष्ट्र-निष्ठा आज भी हमारा मार्गदर्शन करती है। HRDS INDIA के साथ मिलकर जम्मू-कश्मीर में 1,500 आधुनिक घरों का निर्माण कार्य तेज़ी से जारी है, जो ऑपरेशन सिंदूर, संघर्ष और प्राकृतिक आपदाओं से प्रभावित परिवारों के लिए एक नई आशा हैं। यह पहल सामाजिक सुरक्षा को मजबूत करेगी और परिवारों को आत्मनिर्भर भविष्य प्रदान करेगी।”

संगठन के मिशन पर विचार

स्वागत भाषण में स्वामी आत्मा नम्बि जी ने कहा कि उपराज्यपाल की उपस्थिति पुरस्कार समारोह की राष्ट्रीय प्रासंगिकता को और अधिक सुदृढ़ करती है। उन्होंने HRDS INDIA के सामाजिक विकास, वंचित समुदायों के सशक्तिकरण और राष्ट्र-निर्माण के व्यापक प्रयासों पर प्रकाश डाला।

HRDS INDIA के चेयरमैन डॉ. एस. कृष्ण कुमार ने कहा कि संगठन एक साधारण जमीनी पहल से विकसित होकर अब जनजातीय कल्याण का एक राष्ट्रीय आंदोलन बन चुका है।
उन्होंने बताया कि HRDS INDIA अब दस लाख जनजातीय घरों के निर्माण के मिशन की दिशा में आगे बढ़ रहा है—जो एक ऐतिहासिक पहल है।

सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ और सावरकर को समर्पित AV

कार्यक्रम में वीर सावरकर को समर्पित एक विशेष ऑडियो-विजुअल प्रस्तुति दिखाई गई।
इसके बाद प्रसिद्ध नृत्यांगना सुश्री वैष्णवी पी.जे. (शिष्या: पद्मश्री वी. जयरामा राव) ने शास्त्रीय नृत्य प्रस्तुति दी, जिसे दर्शकों ने सराहा।


वीर सावरकर इंटरनेशनल इम्पैक्ट अवॉर्ड 2025 — सम्मानित हस्तियाँ

HRDS INDIA ने शासन, सामाजिक सुधार, वैश्विक मानवीय सेवा, संस्कृति और नवाचार के क्षेत्र में योगदान देने वाले निम्नलिखित दिग्गजों को सम्मानित किया—

1. करुणा गोपाल – प्रेसिडेंट, फाउंडेशन फॉर फ्यूचरिस्टिक सिटीज़

प्रौद्योगिकी, नवाचार, शहरी विकास और पब्लिक पॉलिसी में विश्व-ख्याति प्राप्त फ्यूचरिस्ट।
‘Sculpt Your City’ जैसे अभियानों को स्मार्ट सिटी मिशन में सर्वश्रेष्ठ प्रथाओं के रूप में अपनाया गया।
BJP की राष्ट्रीय प्रभारी (महिला नीतियाँ व अनुसंधान) एवं इंजीनियर्स इंडिया लिमिटेड की स्वतंत्र निदेशक।

2. डॉ. बू अब्दुल्ला – परोपकारी, UAE

अंतरराष्ट्रीय उद्यमी और मानवतावादी।
गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स और वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स (UK) द्वारा सम्मानित।
महाराष्ट्र के राज्यपाल द्वारा ‘ग्लोबल बिजनेस एंटरप्रेन्योर अवॉर्ड’ से सम्मानित।

3. आचार्य के.आर. मनोज – अरुषा विद्या समाजम

आध्यात्मिक गुरू, समाज सुधारक।
मूल्य-आधारित शिक्षा, मेडिटेशन कार्यशालाओं और युवा मार्गदर्शन में उल्लेखनीय योगदान।

4. डॉ. डायना स्यूटर – सामाजिक कार्यकर्ता, स्विट्ज़रलैंड

पुनर्वास, सामाजिक कल्याण और अंतरराष्ट्रीय सहयोग में उल्लेखनीय कार्य।
संवेदनशील समुदायों के लिए सेवा कार्य विशेष रूप से सराहनीय।

5. कमी (कमलावती) नेत्रम – संयुक्त राज्य अमेरिका

व्यावसायिक नेतृत्व और सामुदायिक विकास की प्रमुख हस्ती।
ग्राउंड-लेवल एम्पावरमेंट और कंस्ट्रक्शन आधारित सामाजिक परियोजनाओं में सक्रिय भूमिका।

6. सुश्री प्रियंका सिंह – डबलिन, आयरलैंड

विशेष-आवश्यकता शिक्षा, युवाओं के मेंटरशिप और तकनीक-सक्षम शिक्षण में अग्रणी योगदान।
EU देशों में समावेशिता और सांस्कृतिक समरसता के लिए उल्लेखनीय प्रयास।

7. एम. जयचन्द्रन – प्रसिद्ध संगीतकार

समकालीन मलयालम संगीत के श्रेष्ठ रचनाकार।
भारतीय फिल्म संगीत में महत्वपूर्ण योगदान।

8. मित्सुआकि निशिहारा – निदेशक, M.H.I Co. Ltd., टोक्यो

कचरा-दहन, ऊर्जा उत्पादन, जल शोधन, बायोमास ईंधन और उन्नत विनिर्माण तकनीकों में वैश्विक नेतृत्व।


HRDS INDIA — 1995 से राष्ट्र-निर्माण का संकल्प

HRDS INDIA जनजातीय आवास, कौशल विकास, महिला सशक्तिकरण, पर्यावरण संरक्षण, स्वास्थ्य सेवाओं और शिक्षा के क्षेत्र में व्यापक व सामुदायिक केंद्रित कार्य कर रहा है।
इसके कार्यक्रम केरल, तमिलनाडु, गुजरात, असम, झारखंड और त्रिपुरा में सफलतापूर्वक संचालित हो रहे हैं।


समापन — ‘सुदर्शनम्: भारतम्’ नृत्य-नाटिका

कार्यक्रम का समापन अरुषा विद्या समाजम के ‘सुदर्शनम् डी-रैडिकलाइजेशन कार्यक्रम’ से पुनर्वासित महिलाओं द्वारा प्रस्तुत भावपूर्ण नृत्य-नाटिका से हुआ।
इन महिलाओं ने विचारधारात्मक संवेदनशीलता से पुनर्जागरण और सामाजिक सेवा की ओर अपनी परिवर्तनकारी यात्रा को मंच पर उतारा।

खबरें और भी हैं

सौरभ पांडेय - बिहार विधानसभा 2020 के साइलेंट आर्किटेक्ट

टाप न्यूज

सौरभ पांडेय - बिहार विधानसभा 2020 के साइलेंट आर्किटेक्ट

2025 में LJP(R) की जीत के पीछे 2020 की कहानी और राम विलास पासवान का भरोसा
देश विदेश 
सौरभ पांडेय - बिहार विधानसभा 2020 के साइलेंट आर्किटेक्ट

Times Fashion Week 2025 में शो ओपन करेंगी लखनऊ की अपूर्वा सिंह—Aura Miss India फ़ाइनलिस्ट की नई उड़ान

शहर की उभरती मॉडल और अभिनेत्री अपूर्वा सिंह एक बार फिर सुर्खियों में हैं। Aura Miss India 2025 की फ़ाइनलिस्ट, ...
बालीवुड 
Times Fashion Week 2025 में शो ओपन करेंगी लखनऊ की अपूर्वा सिंह—Aura Miss India फ़ाइनलिस्ट की नई उड़ान

सिवनी में आबकारी विभाग का बड़ा छापा: कार से 6 पेटी विदेशी शराब जब्त, आरोपी गिरफ्तार

लाल वैगन आर में तस्करी करते पकड़ा गया युवक, 72 बोतल विदेशी शराब और वाहन किया जब्त
मध्य प्रदेश 
सिवनी में आबकारी विभाग का बड़ा छापा: कार से 6 पेटी विदेशी शराब जब्त, आरोपी गिरफ्तार

5 लाख की सुपारी देकर बेटे ने कराई माता-पिता की हत्या: अनूपपुर में दोहरा हत्याकांड, पिता-नौकरानी की मौत; मां गंभीर

18वें जन्मदिन पर डांट खाने के बाद रची साजिश; दो नाबालिग दोस्तों को सुपारी देने वाला बेटा गिरफ्तार, दो आरोपी...
मध्य प्रदेश 
5 लाख की सुपारी देकर बेटे ने कराई माता-पिता की हत्या: अनूपपुर में दोहरा हत्याकांड, पिता-नौकरानी की मौत; मां गंभीर

बिजनेस

Copyright (c) Dainik Jagran All Rights Reserved.
Powered By Vedanta Software