- Hindi News
- राज्य
- मध्य प्रदेश
- इंदौर से इंडिगो की 10 उड़ानें आज भी रद्द: दिल्ली-मुंबई समेत चार रूट प्रभावित, यात्रियों की परेशानी ज...
इंदौर से इंडिगो की 10 उड़ानें आज भी रद्द: दिल्ली-मुंबई समेत चार रूट प्रभावित, यात्रियों की परेशानी जारी
Indore, MP
तीसरे दिन भी देवी अहिल्याबाई होलकर एयरपोर्ट पर उड़ान सेवाएं बाधित; क्रू की कमी और ऑपरेशनल शेड्यूल बदलाव के कारण रद्दीकरण, भोपाल से सभी उड़ानें सामान्य।
इंदौर के देवी अहिल्याबाई होलकर विमानतल पर शुक्रवार को लगातार तीसरे दिन उड़ान सेवाएं प्रभावित रहीं। इंडिगो एयरलाइंस ने आज भी अपनी 10 उड़ानों को रद्द कर दिया, जिससे यात्रियों को एक बार फिर असुविधा का सामना करना पड़ा। रद्द उड़ानों में दिल्ली, मुंबई, हैदराबाद और बेंगलुरु रूट शामिल हैं, जो बीते दो दिनों से लगातार प्रभावित चल रहे हैं।
एयरपोर्ट सूत्रों के अनुसार, क्रू की कमी और ऑपरेशनल शेड्यूल में लगातार बदलाव के कारण दिसंबर की शुरुआत से इंडिगो की कई नियमित उड़ानें अस्थिर हो गई हैं। कंपनी का कहना है कि प्रभावित यात्रियों को टिकट की राशि तुरंत रिफंड की जा रही है और अन्य उपलब्ध उड़ानों में एडजस्ट करने की कोशिश जारी है।
यह स्थिति पिछले तीन दिनों से विशेष रूप से इंदौर एयरपोर्ट पर बनी हुई है। गुरुवार और शुक्रवार दोनों दिन कुल 10 उड़ानें निरस्त रहीं। कंपनी के अधिकारियों ने संकेत दिया कि जिन रूटों पर बार-बार रद्दीकरण हो रहा है, वहां अगले एक से दो सप्ताह तक सामान्य संचालन पुनः बहाल होने की संभावना कम है।
इंदौर से दिल्ली, मुंबई, हैदराबाद और बेंगलुरु जाने वाले यात्रियों को सबसे अधिक दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है। इनमें व्यापारिक यात्रियों, छात्रों और त्योहारों/छुट्टियों में सफर करने वालों की संख्या अधिक है। इसके अलावा, स्टार एयर ने भी इंदौर-गोंदिया और इंदौर-अहमदाबाद के बीच चलने वाली अपनी 4 उड़ानों को रद्द किया, जिससे यात्रियों की परेशानी और बढ़ गई।
एयरलाइन कर्मचारियों और प्रबंधन के अनुसार, विमान उपलब्धता में कमी और क्रू की कमी सबसे बड़ा कारण है। कुछ एयरक्राफ्ट तकनीकी निरीक्षण में हैं, जबकि क्रू स्टाफ के आवंटन में भी बाधाएं सामने आई हैं। ये सभी कारण मिलकर पिछले एक सप्ताह से इंदौर सहित कई मार्गों पर संचालन प्रभावित कर रहे हैं।
दूसरी ओर, भोपाल एयरपोर्ट प्रबंधन ने पुष्टि की है कि वहां से आज कोई भी उड़ान रद्द नहीं की गई और सभी सेवाएं सामान्य रूप से संचालित हुईं। इससे यात्रियों में यह सवाल भी उठा कि दो प्रमुख शहरों के बीच संचालन में इतना अंतर क्यों है।
इंदौर में गुरुवार को एयरपोर्ट अधिकारियों—जनरल मैनेजर एनबी गोयल और एयरपोर्ट डायरेक्टर सुनील मग्गीरवार—ने निरीक्षण कर सुविधाओं की समीक्षा की। टर्मिनल बिल्डिंग, सुरक्षा क्षेत्रों, पार्किंग और चेक-इन काउंटरों पर भीड़ प्रबंधन की व्यवस्था को बेहतर बनाने के निर्देश दिए गए। एएआई ने कहा कि सभी स्टेकहोल्डर्स के साथ समन्वय कर यात्री अनुभव को सुरक्षित और सुगम बनाया जा रहा है।
ऑपरेशनल स्थिरता लौटने में कुछ दिन और लग सकते हैं। एयरलाइन व एयरपोर्ट प्रशासन के अनुसार, यात्रियों को सफर से पहले ऐप या वेबसाइट पर उड़ान स्थिति चेक करने की सलाह दी गई है। फिलहाल, प्रभावित मार्गों के लिए वैकल्पिक उड़ानों पर दबाव बढ़ता जा रहा है और आने वाले सप्ताह में भी स्थिति चुनौतीपूर्ण रह सकती है।
हमारे आधिकारिक प्लेटफॉर्म्स से जुड़ें –
🔴 व्हाट्सएप चैनल: https://whatsapp.com/channel/0029VbATlF0KQuJB6tvUrN3V
🔴 फेसबुक: Dainik Jagran MP/CG Official
🟣 इंस्टाग्राम: @dainikjagranmp.cg
🔴 यूट्यूब: Dainik Jagran MPCG Digital
📲 सोशल मीडिया पर जुड़ें और बने जागरूक पाठक।
👉 आज ही जुड़िए!
