- Hindi News
- राज्य
- छत्तीसगढ़
- शादी की खुशियां मातम में बदलीं: मधुमक्खियों के हमले से युवक गंभीर, एक मवेशी की मौत
शादी की खुशियां मातम में बदलीं: मधुमक्खियों के हमले से युवक गंभीर, एक मवेशी की मौत
Korba, CG

खेलभांठा मैदान के समीप एक बार फिर मधुमक्खियों का आतंक देखने को मिला, जिसने क्षेत्र में दहशत का माहौल पैदा कर दिया है।
शादी समारोह में शामिल होने पहुंचे एक युवक पर मधुमक्खियों ने झुंड बनाकर हमला कर दिया। युवक के शरीर पर सैकड़ों डंक लगे, जिससे उसकी हालत गंभीर हो गई और उसे तत्काल अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा।
हमले की तीव्रता का अंदाज़ा इसी बात से लगाया जा सकता है कि इस घटना में एक मवेशी की मौके पर ही मौत हो गई। मृत मवेशी का शव अब भी घटनास्थल पर पड़ा हुआ है, जिसके चारों ओर मधुमक्खियां लगातार मंडरा रही हैं, जिससे क्षेत्रवासियों में डर का माहौल बना हुआ है। इस हमले में दर्जनों अन्य लोग भी घायल हुए हैं।
गौरतलब है कि यह पहली बार नहीं है जब इस क्षेत्र में मधुमक्खियों का हमला हुआ है। पूर्व में भी ऐसी घटनाएं सामने आ चुकी हैं, लेकिन इसके बावजूद वन विभाग और जिला प्रशासन की ओर से अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई है। न तो चेतावनी बोर्ड लगाए गए हैं और न ही किसी प्रकार की सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित की गई है।
हैरानी की बात यह है कि जिस स्थान के पास यह घटना हुई है, वहीं कई वीवीआईपी कार्यक्रम भी आयोजित हो चुके हैं, लेकिन फिर भी संभावित खतरे की अनदेखी की जाती रही है। क्षेत्रवासियों ने प्रशासन से इस मामले में तत्काल कदम उठाने और स्थायी समाधान की मांग की है, ताकि भविष्य में ऐसी घटनाएं दोहराई न जाएं।