- Hindi News
- राज्य
- छत्तीसगढ़
- शादी में खराब बूंदी खाकर बीमार पड़े 50 लोग, अस्पताल में भर्ती
शादी में खराब बूंदी खाकर बीमार पड़े 50 लोग, अस्पताल में भर्ती
Korba, cg

उरगा थाना क्षेत्र के भैंसमा के पहरी पारा गांव में एक शादी समारोह के दौरान खराब बूंदी खाने से 50 लोग बीमार पड़ गए। इनमें 43 बच्चे और 6 वयस्क शामिल हैं। सभी को उल्टी-दस्त की शिकायत होने के बाद मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया। घटना के बाद गांव में हड़कंप मच गया और प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंचे।
सेव बूंदी के कारण फूड प्वाइजनिंग का शिकार
जानकारी के अनुसार, यह घटना पालीथीन में पैक की गई सेव बूंदी खाने के बाद हुई। जैसे ही बच्चों और वयस्कों को उल्टी-दस्त की समस्या आई, ग्रामीणों ने तत्काल मदद के लिए मेडिकल कॉलेज अस्पताल में संपर्क किया। चिकित्सा टीम तुरंत मौके पर पहुंची और सभी बीमारों का इलाज शुरू किया।
हॉस्पिटल में प्रशासन और पुलिस अधिकारियों का दौरा
घटना की सूचना मिलते ही, पुलिस और प्रशासन के अधिकारी भी मेडिकल कॉलेज अस्पताल पहुंचे और बीमारों की हालत का जायजा लिया। बीमारों के इलाज में अस्पताल की पूरी टीम जुटी रही।
शादी के बाद बीमारियों का बढ़ना
यह घटना उस समय सामने आई जब शादी समारोह के दौरान भोजन परोसा गया था। भोजन में खराब या दूषित सामग्री के कारण यह फूड प्वाइजनिंग हुई, जिससे शादी में शामिल लोग गंभीर रूप से प्रभावित हुए। इस घटना ने ग्रामीणों में दहशत पैदा कर दी है।
वाहट्सएप्प चैनल से जुड़ने के लिए लिंक पर क्लिक करके फॉलो कीजिये, या फिर QR कोड स्कैन कर जुड़िये।।