- Hindi News
- राज्य
- मध्य प्रदेश
- विश्व मलेरिया दिवस: मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने की जागरूक रहने की अपील, बताया बचाव ही सबसे बड़ा उपा...
विश्व मलेरिया दिवस: मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने की जागरूक रहने की अपील, बताया बचाव ही सबसे बड़ा उपाय
BHOPAL, MP

हर साल 25 अप्रैल को मनाया जाने वाला विश्व मलेरिया दिवस एक वैश्विक स्वास्थ्य जागरूकता अभियान है, जिसका उद्देश्य मलेरिया जैसी जानलेवा बीमारी के प्रति जनमानस को जागरूक करना है।
इस अवसर पर मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने राज्यवासियों से अपील की है कि वे मलेरिया से बचाव के उपाय अपनाएं और समाज को भी इसके प्रति जागरूक करें।
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट ‘एक्स’ (पूर्व में ट्विटर) पर पोस्ट साझा करते हुए लिखा,
"हम सभी का दायित्व है कि मलेरिया से बचने के लिए आवश्यक सावधानियां अपनाएं और अपने आस-पास स्वच्छता बनाए रखें। यदि मलेरिया के शुरुआती लक्षण दिखाई दें तो बिना देर किए जाँच कराएं और इलाज प्रारंभ करें।"
2025 की थीम:
इस वर्ष विश्व मलेरिया दिवस की थीम है — "मलेरिया हमारे साथ समाप्त होता है: पुनर्निवेश, पुनर्कल्पना, पुनर्जीवन।" यह थीम मलेरिया के समूल नाश के लिए नए दृष्टिकोण, नवाचार, और टीम भावना की अहमियत को रेखांकित करती है।
क्या है मलेरिया और कैसे करें बचाव?
मलेरिया एक संक्रामक रोग है जो एनोफिलीस मच्छर के काटने से फैलता है। इसके प्रमुख लक्षणों में तेज बुखार, सिरदर्द, ठंड लगना और कमजोरी शामिल हैं। समय पर इलाज न होने पर यह घातक भी साबित हो सकता है।
बचाव के प्रमुख उपाय:
-
घर और आसपास साफ-सफाई बनाए रखें
-
रुके हुए पानी को जमा न होने दें
-
मच्छरदानी का प्रयोग करें
-
पूरी बाजू के कपड़े पहनें
-
समय पर लक्षण दिखते ही जांच और इलाज कराएं