- Hindi News
- स्पोर्ट्स
- स्मृति मंधाना टी-20 रैंकिंग में तीसरे स्थान पर पहुंचीं, वनडे में बनीं नंबर-1
स्मृति मंधाना टी-20 रैंकिंग में तीसरे स्थान पर पहुंचीं, वनडे में बनीं नंबर-1
Sports

भारतीय महिला क्रिकेट टीम की उपकप्तान स्मृति मंधाना को ICC टी-20 बल्लेबाजों की ताजा रैंकिंग में बड़ा फायदा मिला है। इंग्लैंड के खिलाफ टी-20 सीरीज के पहले मुकाबले में शानदार 112 रन की पारी खेलने के बाद मंधाना अब टी-20 रैंकिंग में तीसरे स्थान पर पहुंच गई हैं।
यह उनके करियर की सर्वश्रेष्ठ टी-20 पारी और रैंकिंग है, जिसमें उन्होंने 771 रेटिंग अंक प्राप्त किए।
तीनों फॉर्मेट में शतक लगाने वाली पहली भारतीय महिला
इंग्लैंड के खिलाफ टी-20 में लगाया गया शतक मंधाना के अंतरराष्ट्रीय टी-20 करियर का पहला शतक रहा। इसके साथ ही वे टेस्ट, वनडे और टी-20—तीनों फॉर्मेट में शतक लगाने वाली भारत की पहली महिला क्रिकेटर बन गई हैं।
वनडे रैंकिंग में अब भी शीर्ष पर
मंधाना फिलहाल ICC की वनडे बल्लेबाजों की रैंकिंग में पहले स्थान पर बरकरार हैं, जिससे उनका निरंतर प्रदर्शन स्पष्ट होता है।
ताहलिया मैक्ग्रा को पीछे छोड़ा
टी-20 रैंकिंग में मंधाना की छलांग ने ऑस्ट्रेलिया की ताहलिया मैक्ग्रा को एक पायदान नीचे चौथे स्थान पर धकेल दिया है। इस सूची में ऑस्ट्रेलिया की बेथ मूनी पहले और वेस्टइंडीज की हेली मैथ्यूज दूसरे स्थान पर हैं।
अन्य भारतीय खिलाड़ियों की रैंकिंग अपडेट
-
शेफाली वर्मा ने एक स्थान की छलांग लगाकर 13वां स्थान हासिल किया।
-
हरमनप्रीत कौर अब 12वें स्थान पर हैं।
-
जेमिमा रोड्रिग्ज को एक स्थान का नुकसान हुआ है, वे 15वें स्थान पर पहुंच गई हैं।
-
हरलीन देओल ने 23 गेंदों में 43 रनों की तेज पारी के बाद रैंकिंग में वापसी करते हुए 86वें स्थान पर जगह बनाई है।
बॉलर्स और ऑलराउंडर्स रैंकिंग में बदलाव
-
दीप्ति शर्मा को टी-20 गेंदबाजों की रैंकिंग में एक स्थान का नुकसान हुआ है, वे अब तीसरे स्थान पर हैं।
-
रेणुका सिंह भी एक स्थान नीचे खिसककर छठे स्थान पर पहुंच गई हैं।
-
ऑलराउंडर रैंकिंग में दीप्ति तीसरे स्थान पर बरकरार हैं।
-
इस सूची में हेली मैथ्यूज (वेस्टइंडीज) पहले और अमीलिया केर (न्यूजीलैंड) दूसरे स्थान पर हैं।