- Hindi News
- राज्य
- मध्य प्रदेश
- डबल ट्रफ और साइक्लोनिक सिस्टम से बिगड़ा मौसम! शिवपुरी-गुना से भोपाल-इंदौर तक बारिश की मार
डबल ट्रफ और साइक्लोनिक सिस्टम से बिगड़ा मौसम! शिवपुरी-गुना से भोपाल-इंदौर तक बारिश की मार
BHOPAL, MP

मध्यप्रदेश में मानसून ने रौद्र रूप धारण कर लिया है। मौसम विभाग ने राज्य के 30 जिलों में भारी से अति भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। अगले चार दिन बारिश का यह सिस्टम और भी ज्यादा सक्रिय रहेगा, जिससे बाढ़ की स्थिति और गंभीर हो सकती है। गुरुवार को मंडला के बिछिया क्षेत्र के कई गांवों में बाढ़ जैसे हालात बन गए। यहां 70 से ज्यादा लोगों को रेस्क्यू किया गया।
अलर्ट में जबलपुर, मंडला और डिंडौरी समेत 30 जिले
मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार, जबलपुर, मंडला, डिंडौरी, बालाघाट, श्योपुर, शिवपुरी और गुना में अति भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। इन इलाकों में अगले 24 घंटों में 8 इंच तक बारिश हो सकती है। वहीं ग्वालियर, मुरैना, भिंड, दतिया, विदिशा, रायसेन, छिंदवाड़ा, सिवनी, नरसिंहपुर, सागर, दमोह, राजगढ़, अशोकनगर, टीकमगढ़, छतरपुर, पन्ना, सतना, कटनी, मैहर, उमरिया, शहडोल और अनूपपुर में भारी बारिश की चेतावनी दी गई है।
डबल टर्फ और साइक्लोनिक सिस्टम बना कारण
आईएमडी की सीनियर वैज्ञानिक डॉ. दिव्या ई. सुरेंद्रन के अनुसार, प्रदेश से दो ट्रफ लाइनें गुजर रही हैं और एक साइक्लोनिक सर्कुलेशन सिस्टम भी सक्रिय है। इन तीनों मौसमी तंत्रों की वजह से राज्य में बारिश का दौर तेज और व्यापक हो गया है। आने वाले चार दिन तक यह सिस्टम कमजोर नहीं पड़ेगा।
ग्रामीणों को गोद में उठाकर पार कराई जा रही नदियां
शिवपुरी के कोलारस क्षेत्र में भारी बारिश के कारण गांव जलमग्न हो गए हैं। स्कूल, मंदिर और घरों में पानी भर गया है। उफनती सिंध नदी को ग्रामीण बच्चों और महिलाओं को गोद में उठाकर पार करवा रहे हैं। उमरिया में कथली नदी का जलस्तर पुल तक पहुंच गया है, वहीं महानदी भी खतरे के निशान की ओर बढ़ रही है।
भोपाल-इंदौर समेत कई शहरों में बारिश का सिलसिला जारी
राजधानी भोपाल में गुरुवार दोपहर से रिमझिम बारिश का दौर शुरू हुआ, जो रात तक जारी रहा। रीवा, छतरपुर के खजुराहो और दतिया में करीब तीन चौथाई इंच तक बारिश दर्ज की गई। मंडला और शिवपुरी में आधा इंच से ज्यादा पानी गिरा। बैतूल, गुना, ग्वालियर, इंदौर, श्योपुर, सतना, सीधी, धार, शाजापुर, देवास, आगर-मालवा समेत 20 से ज्यादा जिलों में भी लगातार बारिश हुई।
मौसम विभाग की चेतावनी: अगले चार दिन रहें सतर्क
मौसम विभाग ने स्पष्ट किया है कि आगामी चार दिन प्रदेश में सतर्कता बरतना जरूरी है। नदियों-नालों के किनारे बसे क्षेत्रों में रहने वाले लोगों को विशेष सतर्कता बरतने की सलाह दी गई है। जिला प्रशासन को राहत एवं बचाव दलों को अलर्ट मोड पर रहने के निर्देश दिए गए हैं।