- Hindi News
- बिजनेस
- पत्नी के साथ करें पोस्ट ऑफिस की इस स्कीम में निवेश, हर महीने मिलेगा ₹9000 का निश्चित फायदा
पत्नी के साथ करें पोस्ट ऑफिस की इस स्कीम में निवेश, हर महीने मिलेगा ₹9000 का निश्चित फायदा
Business News

अगर आप चाहते हैं कि हर महीने आपके खाते में निश्चित राशि आए और आपका पैसा पूरी तरह सुरक्षित भी रहे, तो पोस्ट ऑफिस की मंथली इनकम स्कीम (MIS) आपके लिए शानदार विकल्प है। खास बात यह है कि इस स्कीम में आप अपनी पत्नी के साथ मिलकर जॉइंट अकाउंट खोलें, तो आपको हर महीने ₹9000 से ज्यादा की फिक्स्ड इनकम मिल सकती है।
कैसे काम करती है यह स्कीम?
पोस्ट ऑफिस की यह स्कीम एक बार निवेश करने पर अगले 5 साल तक हर महीने गारंटीड ब्याज देती है।
-
ब्याज दर: 7.4% प्रतिवर्ष
-
अवधि: 5 साल
-
निवेश सीमा:
-
सिंगल अकाउंट: ₹9 लाख
-
जॉइंट अकाउंट: ₹15 लाख तक
-
उदाहरण के लिए, यदि आप और आपकी पत्नी ₹14,60,000 का निवेश करते हैं, तो हर महीने ₹9003 की तय राशि सीधे आपके पोस्ट ऑफिस सेविंग अकाउंट में जमा होगी।
इस समय क्यों है यह स्कीम खास?
इस साल RBI ने रेपो रेट में तीन बार कटौती की, जिससे बैंक सेविंग खातों पर मिलने वाला ब्याज भी घटा।
लेकिन पोस्ट ऑफिस की इस स्कीम में कोई कटौती नहीं की गई, जिससे यह और ज्यादा फायदेमंद बन गई है।
मुख्य फायदे
-
100% सुरक्षित — भारत सरकार द्वारा समर्थित योजना
-
हर महीने तयशुदा इनकम
-
नौकरीपेशा, रिटायर्ड या गृहिणियों के लिए आदर्श विकल्प
-
5 साल बाद निवेश की पूरी राशि वापस
निवेश से पहले ध्यान रखें
यह लेख केवल जानकारी देने के उद्देश्य से है। निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार से परामर्श अवश्य करें।