- Hindi News
- राज्य
- छत्तीसगढ़
- कोंडागांव स्कूल में संदिग्ध तंत्र पूजा का मामला: प्रिंसिपल ऑफिस के सामने नींबू-सिंदूर-पुतला मिला
कोंडागांव स्कूल में संदिग्ध तंत्र पूजा का मामला: प्रिंसिपल ऑफिस के सामने नींबू-सिंदूर-पुतला मिला
CG
छात्र और शिक्षक भयभीत, शुद्धिकरण पूजा और कड़ी कार्रवाई की मांग, जिला शिक्षा अधिकारी ने जांच शुरू की
कोंडागांव जिले के ग्राम करंजी में स्थित शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में बुधवार (17 दिसंबर) सुबह प्रिंसिपल कार्यालय के सामने संदिग्ध तंत्र-मंत्र सामग्री मिलने से हड़कंप मच गया। कार्यालय के पास लाल कपड़ा, कटे नींबू, सिंदूर, लाल धागा और एक अधूरा पुतला रखा पाया गया, जिससे शिक्षक और छात्र मानसिक रूप से डर गए।
विद्यालय की प्रिंसिपल देवयानी चौधरी ने बताया कि जैसे ही वे सुबह स्कूल पहुँचीं, उन्हें ये वस्तुएं दिखाई दीं। उन्होंने कहा कि यह किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा जानबूझकर डर फैलाने के उद्देश्य से किया गया लग रहा है। घटना के कारण स्कूल परिसर में भय का माहौल उत्पन्न हो गया है और शैक्षणिक गतिविधियां प्रभावित हुई हैं।
ग्रामीणों और विद्यालय के स्टाफ ने शुद्धिकरण पूजा कराने की मांग की है। प्राचार्या ने प्रशासन से दोषियों की पहचान कर कड़ी कार्रवाई करने का आग्रह किया।
जिला शिक्षा अधिकारी भारती प्रधान ने कहा कि उन्हें मामले की जानकारी मिली है और वे तुरंत जांच कर रही हैं। उन्होंने स्पष्ट किया कि शिक्षा संस्थान में इस तरह की घटनाओं की अनुमति नहीं दी जाएगी और दोषियों पर सख्त कार्रवाई होगी।
प्रिंसिपल देवयानी के अनुसार, घटनास्थल पर ऑफिस के सामने रंगोली, लाल कपड़ा, कटे नींबू, सिंदूर, लाल धागा और अधूरा पुतला रखा पाया गया। यह संभावना जताई जा रही है कि देर रात किसी ने तंत्र पूजा की। इससे विद्यालय में उपस्थित छात्र और शिक्षक असहज महसूस कर रहे हैं।
विद्यालय में हुई इस गतिविधि के कारण पढ़ाई-लिखाई बाधित हुई है। स्कूल के स्टाफ ने प्रशासन से सुरक्षा बढ़ाने और भविष्य में इस तरह की घटनाओं को रोकने की अपील की है।
ग्राम करंजी के ग्रामीण भी इस मामले पर चिंतित हैं। उन्होंने कहा कि शिक्षा के मंदिर में इस तरह की कार्यवाही न केवल भय फैलाती है, बल्कि बच्चों और स्टाफ के मानसिक स्वास्थ्य पर भी प्रभाव डालती है। उन्होंने प्रशासन से अनुरोध किया कि स्कूल में शुद्धिकरण पूजा कराकर माहौल सुरक्षित बनाया जाए।
शिक्षक और छात्र प्रशासन से दोषियों की पहचान और उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। अधिकारी जांच के दौरान स्कूल परिसर में लगे सीसीटीवी फुटेज और आसपास के क्षेत्र की निगरानी कर रहे हैं।
इस घटना ने शिक्षा संस्थानों में सुरक्षा की आवश्यकता को उजागर किया है। प्रशासन और जिला शिक्षा अधिकारी ने बताया कि स्कूल में सुरक्षा बढ़ाने, निगरानी और जागरूकता के कदम जल्द उठाए जाएंगे।
हमारे आधिकारिक प्लेटफॉर्म्स से जुड़ें –
🔴 व्हाट्सएप चैनल: https://whatsapp.com/channel/0029VbATlF0KQuJB6tvUrN3V
🔴 फेसबुक: Dainik Jagran MP/CG Official
🟣 इंस्टाग्राम: @dainikjagranmp.cg
🔴 यूट्यूब: Dainik Jagran MPCG Digital
📲 सोशल मीडिया पर जुड़ें और बने जागरूक पाठक।
👉 आज ही जुड़िए!
