IPL 2026 मिनी ऑक्शन: 6 ऑस्ट्रेलियन ₹45.70 करोड़ में बिके, टॉप-5 अनकैप्ड भारतीयों पर ₹45 करोड़ खर्च

sports

On

ऑलराउंडर्स और पावर हिटिंग की मांग रही सबसे ज्यादा; दिग्गजों को नहीं मिला खरीदार

अबू धाबी। IPL 2026 के लिए आयोजित मिनी ऑक्शन मंगलवार को पूरी दुनिया के क्रिकेट फैंस के लिए रोमांचक रहा। 48 भारतीय और 29 विदेशी खिलाड़ियों पर कुल 215.45 करोड़ रुपए खर्च किए गए। इसमें ऑस्ट्रेलिया के छह खिलाड़ियों को 45.70 करोड़ रुपए में खरीदा गया, जबकि भारत के टॉप-5 अनकैप्ड खिलाड़ियों पर 45 करोड़ रुपए का खर्च किया गया।

इस ऑक्शन में 23 तेज गेंदबाज, 9 स्पिनर्स, 12 विकेटकीपर, 10 बल्लेबाज और 23 ऑलराउंडर्स बिके। टीमों ने विशेष रूप से पावर हिटिंग और ऑलराउंडर स्किल वाले खिलाड़ियों को प्राथमिकता दी। कोलकाता नाइट राइडर्स ने सबसे ज्यादा 13 खिलाड़ी खरीदे, जबकि पंजाब और मुंबई ने क्रमश: केवल 4 और 2.20 करोड़ रुपए में सबसे कम खिलाड़ियों को खरीदा।

1. ऑलराउंडर्स और तेज गेंदबाजों की डिमांड
23 ऑलराउंडर्स में 12 करोड़पति बने, जिनमें 6 की कीमत 5 करोड़ रुपए से अधिक रही। 32 गेंदबाजों में 13 करोड़पति बने, जिनमें 2 पेसर्स की कीमत 27.20 करोड़ रुपए रही। बल्लेबाजों में केवल कैमरन ग्रीन की कीमत 10 करोड़ रुपए पार हुई। वहीं, विकेटकीपर्स ने सभी को चौंकाया, 12 में से 10 करोड़पति बने।

2. अनकैप्ड भारतीयों पर जोर
48 भारतीय खिलाड़ियों में 39 अनकैप्ड थे। टॉप-5 पर कुल 45 करोड़ रुपए खर्च किए गए। दो खिलाड़ियों की कीमत 14 करोड़ से अधिक रही, जो IPL इतिहास का रिकॉर्ड है। पहले यह रिकॉर्ड आवेश खान के नाम था, जिन्होंने 2022 में 10 करोड़ रुपए में नीलाम हुए थे।

3. पावर हिटिंग स्किल जरूरी
ऑलराउंडर्स और बल्लेबाजों की कीमत इस बार उनके पावर हिटिंग एबिलिटी पर आधारित रही। कैमरन ग्रीन, कार्तिक शर्मा, प्रशांत वीर और लियम लिविंगस्टन को 10 करोड़ रुपए से अधिक कीमत मिली। लखनऊ सुपरजायंट्स ने जोश इंग्लिस को 8.60 करोड़ रुपए में खरीदा, जबकि वह पूरे सीजन नहीं खेल पाएंगे।

4. दिग्गज खिलाड़ियों को नहीं मिला खरीदार
डेवोन कॉन्वे, जेराल्ड कूट्जी, महीश तीक्षणा और मुजीब उर रहमान जैसे खिलाड़ी इस बार ऑक्शन में अनसोल्ड रहे। स्टीव स्मिथ का नाम भी खरीदारों ने नहीं लिया।

5. विदेशी खिलाड़ियों की बिक्री
6 ऑस्ट्रेलियन खिलाड़ियों की कुल कीमत 45.70 करोड़ रुपए रही। कैमरन ग्रीन को 25.20 करोड़ में कोलकाता ने खरीदा। श्रीलंका के 3 खिलाड़ी 24 करोड़ में बिके, जबकि बांग्लादेश और वेस्टइंडीज के 3 खिलाड़ियों की कीमत 9 करोड़ पार की। साउथ अफ्रीका के चार खिलाड़ी 2 करोड़ रुपए से कम में बिके।

हमारे आधिकारिक प्लेटफॉर्म्स से जुड़ें –
🔴 व्हाट्सएप चैनलhttps://whatsapp.com/channel/0029VbATlF0KQuJB6tvUrN3V
🔴 फेसबुकDainik Jagran MP/CG Official
🟣 इंस्टाग्राम@dainikjagranmp.cg
🔴 यूट्यूबDainik Jagran MPCG Digital

📲 सोशल मीडिया पर जुड़ें और बने जागरूक पाठक।
👉 आज ही जुड़िए!

 
 
 

खबरें और भी हैं

ऑस्कर की दौड़ में भारतीय फिल्म ‘होमबाउंड’

टाप न्यूज

ऑस्कर की दौड़ में भारतीय फिल्म ‘होमबाउंड’

बेस्ट इंटरनेशनल फीचर कैटेगरी की टॉप-15 सूची में जगह, करण जौहर ने बताया गर्व का पल
बालीवुड  टॉप न्यूज़ 
ऑस्कर की दौड़ में भारतीय फिल्म ‘होमबाउंड’

अक्षय खन्ना ने अलीबाग स्थित आवास में कराया हवन

फिल्म ‘धुरंधर’ की बड़ी कामयाबी के बाद धार्मिक अनुष्ठान, पूजा का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल
बालीवुड 
अक्षय खन्ना ने अलीबाग स्थित आवास में कराया हवन

रेलवे का बड़ा फैसला, अब 10 घंटे पहले बनेगा रिजर्वेशन चार्ट

वेटिंग और RAC यात्रियों को राहत, यात्रा से पहले स्टेटस जानने के लिए नहीं करना होगा आखिरी समय तक इंतजार...
देश विदेश 
रेलवे का बड़ा फैसला, अब 10 घंटे पहले बनेगा रिजर्वेशन चार्ट

आयरन की ज्यादा मात्रा बन सकती है जानलेवा, लिवर-दिल तक को पहुंचता है नुकसान

बिना जांच के आयरन सप्लीमेंट लेना पड़ सकता है भारी, जानिए ओवरलोड के लक्षण और बचाव के तरीके
लाइफ स्टाइल 
आयरन की ज्यादा मात्रा बन सकती है जानलेवा, लिवर-दिल तक को पहुंचता है नुकसान

बिजनेस

Copyright (c) Dainik Jagran All Rights Reserved.
Powered By Vedanta Software