- Hindi News
- राज्य
- छत्तीसगढ़
- रायपुर में हनुमान भगवान की मूर्ति खंडित, 5 आरोपी गिरफ्तार
रायपुर में हनुमान भगवान की मूर्ति खंडित, 5 आरोपी गिरफ्तार
CG
जमीन विवाद में मूर्ति को जेसीबी से शिफ्ट करते समय टूटने से मोहल्लेवासियों में उभरी नाराजगी
रायपुर के टिकरापारा थाना क्षेत्र के पचपेड़ी नाका, धर्मनगर इलाके में हनुमान भगवान की मूर्ति को जेसीबी से शिफ्ट करने के दौरान खंडित कर दिया गया। इस घटना के बाद स्थानीय मोहल्लेवासियों में भारी आक्रोश फैल गया और पुलिस ने मामले में 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
जानकारी के अनुसार, अरिहंत पारख नामक युवक और उसके साथियों ने जमीन विवाद के चलते सोमवार (15 दिसंबर) की देर रात जेसीबी लेकर मोहल्ले में स्थित खाली जमीन पर पहुंचे। मोहल्लेवासियों ने वहां चौरा बनाकर हनुमान भगवान की मूर्ति स्थापित की थी। आरोपियों ने इसे हटाने का प्रयास किया, लेकिन जेसीबी से शिफ्ट करते समय मूर्ति टूट गई।
स्थानीय निवासी नीतू सोनी ने बताया, “हमारे मोहल्ले में यह जमीन पिछले समय से विवादित थी। मूर्ति को हटाने की कार्रवाई अचानक हुई और इससे मोहल्लेवासियों में आक्रोश फैल गया।”
घटना के दौरान मोहल्लेवासियों ने विरोध जताया और पुलिस को सूचना दी। इसके बाद टिकरापारा थाना में आरोपियों के खिलाफ धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने का मामला दर्ज किया गया।
गिरफ्तार आरोपी
अरिहंत पारख (31) – सिविल लाइन, रायपुर
मोहित लखेर (32) – सतना, मध्य प्रदेश; हाल रायपुर, पंडरी
भूपेश केंवट (19) – महासमुंद; हाल रायपुर, सड्डू
गणेश कुर्रे (20) – सक्ती; हाल पंडरी, रायपुर
मेहराब खान (21) – हरियाणा; हाल रायपुर, माना
पुलिस ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ धार्मिक भावनाओं को आहत पहुंचाने और विवादित कार्रवाई के लिए कानूनी प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। अब आगे की जांच में यह स्पष्ट किया जाएगा कि मूर्ति खंडित करने का प्रयास जानबूझकर किया गया या यह अनजाने में हुआ।स्थानीय लोग इस घटना को गंभीरता से देख रहे हैं और मांग कर रहे हैं कि भविष्य में ऐसी घटनाओं से बचने के लिए प्रशासन सख्त कदम उठाए।
हमारे आधिकारिक प्लेटफॉर्म्स से जुड़ें –
🔴 व्हाट्सएप चैनल: https://whatsapp.com/channel/0029VbATlF0KQuJB6tvUrN3V
🔴 फेसबुक: Dainik Jagran MP/CG Official
🟣 इंस्टाग्राम: @dainikjagranmp.cg
🔴 यूट्यूब: Dainik Jagran MPCG Digital
📲 सोशल मीडिया पर जुड़ें और बने जागरूक पाठक।
👉 आज ही जुड़िए!
