रायपुर में चोरी के गहनों का मामला: बजाज फाइनेंस की महिला कर्मचारी गिरफ्तार

रायपुर (छ.ग.)

On

बिना दस्तावेज जेवर गिरवी रखने का आरोप, पहले पकड़े गए चोरों से खुला पूरा नेटवर्क

राजधानी रायपुर में चोरी के गहनों को गिरवी रखने के गंभीर मामले में पुलिस ने बजाज फाइनेंस की एक महिला कर्मचारी को गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई न्यू राजेंद्र नगर थाना क्षेत्र के परसुराम नगर, पुरैना में हुई चोरी की जांच के दौरान सामने आई। पुलिस का कहना है कि महिला कर्मचारी ने बिना किसी वैध प्रक्रिया और दस्तावेजों के चोरी के जेवरात फाइनेंस कंपनी में स्वीकार किए, जो न केवल नियमों का उल्लंघन है बल्कि आपराधिक लापरवाही के दायरे में आता है।

पुलिस के अनुसार, कुछ दिन पहले परसुराम नगर इलाके में एक घर से सोने-चांदी के गहनों की चोरी हुई थी। पीड़ित की शिकायत पर जब पुलिस ने जांच शुरू की, तो सबसे पहले एक नाबालिग चोर और उसके साथी आशीष नेताम को गिरफ्तार किया गया। पूछताछ में आशीष ने खुलासा किया कि चोरी के गहने तेलीबांधा स्थित बजाज फाइनेंस कार्यालय में गिरवी रखे गए हैं।


जांच में कैसे खुली परतें

आरोपियों की निशानदेही पर जब पुलिस टीम फाइनेंस कंपनी पहुंची, तो रिकॉर्ड खंगालने पर सामने आया कि गहने स्वीकार करते समय न तो मालिकाना दस्तावेज लिए गए थे और न ही पहचान से जुड़ी आवश्यक प्रक्रिया पूरी की गई थी। जांच में यह भी स्पष्ट हुआ कि गहने चोरी के थे, इसके बावजूद उन्हें गिरवी रख लिया गया।

इसके बाद पुलिस ने कंपनी में कार्यरत सनोहर जहां (27 वर्ष), निवासी पंडरी, झंडा चौक, रायपुर को हिरासत में लिया। पूछताछ के दौरान पुलिस ने उनके कब्जे और निशानदेही से चोरी के सोने के गहने बरामद कर लिए।


कानूनी कार्रवाई और कंपनी की भूमिका

पुलिस ने महिला कर्मचारी के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 317(2) के तहत मामला दर्ज किया है। थाना पुलिस का कहना है कि यह मामला केवल चोरी का ही नहीं, बल्कि वित्तीय संस्थानों में आंतरिक प्रक्रियाओं की अनदेखी का भी है।

इस प्रकरण के सामने आने के बाद बजाज फाइनेंस प्रबंधन ने भी अपने स्तर पर आंतरिक जांच शुरू करने की बात कही है। कंपनी सूत्रों के अनुसार, बिना वैध दस्तावेज किसी भी प्रकार का जेवर स्वीकार करना कंपनी की नीति के खिलाफ है और मामले में जिम्मेदारी तय की जाएगी।


पहले भी हो चुकी है बरामदगी

पुलिस पहले ही इस चोरी प्रकरण में नाबालिग आरोपी और आशीष नेताम से चोरी का अन्य सामान बरामद कर चुकी है। अधिकारियों का कहना है कि पूरे घटनाक्रम की कड़ी जोड़कर यह समझने की कोशिश की जा रही है कि क्या ऐसे मामलों में किसी बड़े गिरवी नेटवर्क की भूमिका रही है।

फिलहाल पुलिस मामले की विस्तृत जांच कर रही है और यह भी देखा जा रहा है कि क्या पूर्व में भी इस तरह के जेवर बिना दस्तावेज स्वीकार किए गए हैं।

----------------------------------------

हमारे आधिकारिक प्लेटफॉर्म्स से जुड़ें –
🔴 व्हाट्सएप चैनलhttps://whatsapp.com/channel/0029VbATlF0KQuJB6tvUrN3V
🔴 फेसबुकDainik Jagran MP/CG Official
🟣 इंस्टाग्राम@dainikjagranmp.cg
🔴 यूट्यूबDainik Jagran MPCG Digital

📲 सोशल मीडिया पर जुड़ें और बने जागरूक पाठक।
👉 आज ही जुड़िए

 

खबरें और भी हैं

24 साल से लंबित वेतन–पेंशन के मुद्दे पर NTPC मुख्यालय के बाहर 96 पूर्व सैनिकों का प्रदर्शन

टाप न्यूज

24 साल से लंबित वेतन–पेंशन के मुद्दे पर NTPC मुख्यालय के बाहर 96 पूर्व सैनिकों का प्रदर्शन

प्रेस क्लब ब्रीफिंग के बाद तेज हुआ आंदोलन, समयबद्ध समाधान न होने पर व्यापक आंदोलन की चेतावनी
देश विदेश 
24 साल से लंबित वेतन–पेंशन के मुद्दे पर NTPC मुख्यालय के बाहर 96 पूर्व सैनिकों का प्रदर्शन

जापान में बर्फीले मौसम में बड़ा एक्सप्रेसवे हादसा: 50 से अधिक वाहन टकराए, बुजुर्ग महिला की मौत, 26 घायल

मिनाकामी कस्बे में कान-एत्सु एक्सप्रेसवे पर भीषण टक्कर और आग, दमकल कर्मियों ने 7 घंटे में आग पर काबू पाया...
देश विदेश 
जापान में बर्फीले मौसम में बड़ा एक्सप्रेसवे हादसा: 50 से अधिक वाहन टकराए, बुजुर्ग महिला की मौत, 26 घायल

छत्तीसगढ़ में 4.50 लाख कर्मचारियों की तीन दिवसीय हड़ताल: 29 से 31 दिसंबर तक ठप रहेंगे सरकारी दफ्तर

लंबित मांगों, महंगाई भत्ता और एरियर्स को लेकर कर्मचारी फेडरेशन का बड़ा आंदोलन, चेतावनी—मांगें नहीं मानी गईं तो आंदोलन होगा...
छत्तीसगढ़ 
छत्तीसगढ़ में 4.50 लाख कर्मचारियों की तीन दिवसीय हड़ताल: 29 से 31 दिसंबर तक ठप रहेंगे सरकारी दफ्तर

विजय हजारे ट्रॉफी में छत्तीसगढ़ की लगातार दूसरी हार, पंजाब ने 9 विकेट से हराया

जयपुर में खेले गए ग्रुप-C मुकाबले में छत्तीसगढ़ की बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों रही नाकाम, नॉकआउट की राह हुई मुश्किल।...
छत्तीसगढ़  रायपुर 
विजय हजारे ट्रॉफी में छत्तीसगढ़ की लगातार दूसरी हार, पंजाब ने 9 विकेट से हराया

बिजनेस

Copyright (c) Dainik Jagran All Rights Reserved.
Powered By Vedanta Software