- Hindi News
- राज्य
- छत्तीसगढ़
- बिलासपुर एनएच पर भैंस से टकराई बाइक, युवक की मौत; कुत्ते को देख बिगड़ा था बैलेंस
बिलासपुर एनएच पर भैंस से टकराई बाइक, युवक की मौत; कुत्ते को देख बिगड़ा था बैलेंस
Bilaspur, CG

बिलासपुर-अंबिकापुर नेशनल हाईवे 130 पर गुरुवार को हुए एक दर्दनाक हादसे में एक युवक की मौत हो गई, जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल है।
हादसा उस वक्त हुआ जब दो युवक बाइक से नवापारा की ओर जा रहे थे और सड़क पर मरे पड़े एक कुत्ते को देखकर अचानक बाइक का संतुलन बिगड़ गया। अनियंत्रित बाइक सड़क पर बैठी भैंस से टकरा गई।
भैंस से टकराया बाइक का हैंडल, मौके पर ही मौत
हादसा रतनपुर थाना क्षेत्र का है। बेलतरा निवासी नितिन सोनी और अमित राज बाइक से जा रहे थे। रिमझिम बारिश के बीच जब वे नवापारा पहुंचे, तभी सड़क पर मरे कुत्ते को देखकर बाइक अनियंत्रित हो गई और उसका हैंडल सामने बैठी भैंस से टकरा गया। इससे दोनों युवक गिर पड़े। सिर पर गंभीर चोट लगने के कारण नितिन सोनी की मौके पर ही मौत हो गई।
घायल युवक को सिम्स रेफर किया गया
बाइक पर पीछे बैठे अमित राज को भी गंभीर चोटें आई हैं। स्थानीय लोगों ने दोनों को तुरंत रतनपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने नितिन को मृत घोषित कर दिया, जबकि अमित को प्राथमिक इलाज के बाद बिलासपुर सिम्स रेफर किया गया है।
हाईवे पर लावारिस मवेशियों का खतरा बरकरार
यह हादसा एक बार फिर इस सवाल को जन्म देता है कि हाईकोर्ट के निर्देशों के बावजूद हाईवे पर मवेशियों की मौजूदगी कैसे बनी हुई है। अदालत ने स्पष्ट निर्देश दिए थे कि राष्ट्रीय राजमार्गों पर मवेशियों को roaming से रोका जाए, लेकिन प्रशासन की अनदेखी के चलते ऐसे हादसों की पुनरावृत्ति हो रही है।