- Hindi News
- राज्य
- छत्तीसगढ़
- देशभर में 13 जून को रिलीज होगी छत्तीसगढ़ की पहली हिंदी फिल्म ‘जानकी चैप्टर 1’
देशभर में 13 जून को रिलीज होगी छत्तीसगढ़ की पहली हिंदी फिल्म ‘जानकी चैप्टर 1’
Bollywood NEWS

छत्तीसगढ़ी सिनेमा, जिसे लोकप्रिय रूप से ‘छॉलीवुड’ कहा जाता है, अब एक नए दौर में प्रवेश कर चुका है। दशकों से छत्तीसगढ़ी भाषा में फिल्में बनाने के बाद अब पहली बार छत्तीसगढ़ की धरती से एक हिंदी फिल्म बनाई गई है, जो देशभर के सिनेमाघरों में 13 जून 2025 को रिलीज होने जा रही है। फिल्म का नाम है ‘जानकी – चैप्टर 1’ (Janki Chapter 1)।
छॉलीवुड से बॉलीवुड की ओर: एक ऐतिहासिक पहल
छत्तीसगढ़ी सिनेमा की शुरुआत 1965 में बनी पहली फिल्म ‘कहि देबे सन्देस’ से हुई थी। फिर 1972 में आई ‘घर-द्वार’ और वर्ष 2000 में रंगीन फिल्म ‘मोर छइयां भुइयां’ ने छत्तीसगढ़ी फिल्म इंडस्ट्री को नई पहचान दी। अब इसी कड़ी में ‘जानकी – चैप्टर 1’ एक ऐतिहासिक मील का पत्थर साबित होने जा रही है, जो छत्तीसगढ़ी प्रतिभाओं के जरिए बनी एक पूर्ण हिन्दी फीचर फिल्म है।
फिल्म की कहानी और कलाकार
इस फिल्म का निर्देशन किया है कौशल उपाध्याय ने और निर्माण किया है मोहित साहू ने, जिन्होंने एक्शन डिजाइन भी खुद ही किया है।
-
अनिकृति चौहान फिल्म में मुख्य किरदार जानकी की भूमिका में नजर आएंगी।
-
दिलेश साहू निभा रहे हैं प्रमुख पुरुष पात्र रघु का किरदार।
इनके अलावा फिल्म में नजर आएंगे:
जीत शर्मा, नीरज उइके, नितीन ग्वाला, अमित गोस्वामी, सुमित्रा साहू, अनुनय शर्मा, दीवाना पटेल, मोहित जोशी, पप्पू चंद्राकर, तेजराम साहू और अमर दास लहरे।
दमदार संगीत और तकनीकी टीम
फिल्म में संगीत दिया है छत्तीसगढ़ के मशहूर कलाकार मोनिका वर्मा और तोषांत कुमार ने।
फिल्म के गानों को आवाज़ दी है नामचीन गायकों ने:
कैलाश खेर, शान, जावेद अली, देव नेगी, नक्श अजीज और मोनिका वर्मा।
-
एडिटर: गौरांग त्रिवेदी
-
बैकग्राउंड म्यूजिक: मनोहर यादव
-
वीएफएक्स: प्रवीर दास
-
कोरियोग्राफर: बाबा बघेल
फिल्म के डायलॉग्स को खास बनाने के लिए वॉयस डबिंग आर्टिस्ट संकेत म्हात्रे (रघु की आवाज) और पायल विशाल (जानकी की आवाज) ने अहम भूमिका निभाई है।
छत्तीसगढ़ की आत्मा, हिन्दी में
‘जानकी – चैप्टर 1’ केवल एक फिल्म नहीं, बल्कि छत्तीसगढ़ की मिट्टी से उपजे सिनेमा का राष्ट्रीय मंच पर पहला कदम है। इसमें छत्तीसगढ़ की संस्कृति, लोकभावनाएं और जीवनशैली को बड़े परदे पर पेश किया गया है।
फिल्म का ट्रेलर अब यूट्यूब और सोशल मीडिया पर उपलब्ध है — सर्च करें: “Janki Chapter 1 Official Trailer”