- Hindi News
- राज्य
- मध्य प्रदेश
- "श्रद्धा, भक्ति और भंडारे के साथ मां भगवती का स्थापना दिवस संपन्न"
"श्रद्धा, भक्ति और भंडारे के साथ मां भगवती का स्थापना दिवस संपन्न"
BHOPAL, MP

अशोका गार्डन दशहरा मैदान स्थित श्री राम जानकी मंदिर परिसर में मां भगवती का 16वां स्थापना दिवस समारोह श्रद्धा और भक्ति के रंग में सराबोर होकर मनाया गया। भोर से ही मंदिर में भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी। मां भगवती का विशेष श्रृंगार और पूजन मंदिर के आचार्य रमाकांत महाराज एवं पुजारी अमित मिश्रा के सानिध्य में विधि-विधान से संपन्न हुआ।
पूरे दिन मंदिर परिसर भक्तिमय वातावरण में डूबा रहा। सायंकाल मंदिर समिति द्वारा भंडारे का आयोजन किया गया, जिसमें हजारों श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण कर मां भगवती का आशीर्वाद प्राप्त किया। भंडारे में बड़ी संख्या में स्थानीय लोग, महिलाएं, बुजुर्ग और बच्चे सम्मिलित हुए।
समारोह की व्यवस्थाओं में मंदिर समिति के प्रमुख सदस्यों — मदन पालीवाल, धर्मेंद्र विजयवर्गीय, देवेंद्र पटेल, जितेंद्र, कप्तान सिंह यादव, आर. बी. गौर, पी. सी. गुप्ता, तरुण सिंह एवं शंकर कश्यप — की अहम भूमिका रही।
स्थानीय जनों ने इस धार्मिक आयोजन को अत्यंत सफल और श्रद्धा से परिपूर्ण बताया, और मंदिर समिति द्वारा किए गए व्यवस्थाओं की सराहना की।
वाहट्सएप्प चैनल से जुड़ने के लिए लिंक पर क्लिक करके फॉलो कीजिये, या फिर QR कोड स्कैन कर जुड़िये।।
https://whatsapp.com/channel/0029VbATlF0KQuJB6tvUrN3V