- Hindi News
- राज्य
- छत्तीसगढ़
- मैनपाट में मजदूर की हत्या, साथी फरार — सिर कुचलकर दी गई वारदात को अंजाम
मैनपाट में मजदूर की हत्या, साथी फरार — सिर कुचलकर दी गई वारदात को अंजाम
Surguja, CG
छत्तीसगढ़ के सरगुजा जिले के मैनपाट ब्लॉक के कुदारीडीह गांव में सोमवार रात एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई।
यहां एक पश्चिम बंगाल निवासी युवक की सिर कुचलकर हत्या कर दी गई। मृतक अपने एक साथी के साथ निर्माणाधीन वसुंधरा सिटी कॉलोनी में मिस्त्री का काम करता था।
जानकारी के अनुसार, मृतक का नाम राजू (24 वर्ष) बताया जा रहा है। वह पिछले कुछ महीनों से अपने साथी के साथ बिल्डर्स द्वारा बनाए जा रहे प्रोजेक्ट में मजदूरी कर रहा था। दोनों कुदारीडीह स्थित कॉलोनी परिसर में ही झोपड़ी बनाकर रहते थे। बताया गया कि सोमवार रात दोनों के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया। दोनों शराब के नशे में थे, जिसके बाद विवाद बढ़ा और साथी ने राजू के सिर पर पत्थर से हमला कर हत्या कर दी।
अगली सुबह स्थानीय ग्रामीणों ने जब युवक का शव खून से लथपथ देखा तो तुरंत कमलेश्वरपुर थाना को सूचना दी। थाना प्रभारी मनोज प्रजापति पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू की।
प्रथम दृष्टया जांच में यह स्पष्ट हुआ है कि युवक की मौत सिर पर भारी वस्तु से वार करने के कारण हुई है। पुलिस अब फरार साथी युवक की तलाश कर रही है। मृतक और संदिग्ध दोनों पश्चिम बंगाल के रहने वाले हैं।
पुलिस ने मामला दर्ज कर शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। घटना ने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी है।
👉 हमारे आधिकारिक प्लेटफॉर्म्स से जुड़ें –
🔴 व्हाट्सएप चैनल: https://whatsapp.com/channel/0029VbATlF0KQuJB6tvUrN3V
🔴 फेसबुक: Dainik Jagran MP/CG Official
🟣 इंस्टाग्राम: @dainikjagranmp.cg
🔴 यूट्यूब: Dainik Jagran MPCG Digital
📲 सोशल मीडिया पर जुड़ें और बने जागरूक पाठक।
👉 आज ही जुड़िए!
