- Hindi News
- राज्य
- छत्तीसगढ़
- दुर्ग में गांजा तस्करी पर पुलिस का शिकंजा, 5 लाख का नशा जब्त; ओडिशा कनेक्शन उजागर
दुर्ग में गांजा तस्करी पर पुलिस का शिकंजा, 5 लाख का नशा जब्त; ओडिशा कनेक्शन उजागर
दुर्ग (छ.ग.)
मोहन नगर और सुपेला थाना क्षेत्र में दो अलग-अलग कार्रवाई, तीन आरोपी गिरफ्तार; ग्राहक तलाशते वक्त दबोचे गए तस्कर
दुर्ग जिले में अवैध नशा कारोबार के खिलाफ पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल करते हुए गांजा तस्करी के एक सक्रिय नेटवर्क का पर्दाफाश किया है। मोहन नगर और सुपेला थाना पुलिस ने अलग-अलग स्थानों पर कार्रवाई करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इनसे कुल 7.190 किलोग्राम गांजा, एक बुलेट मोटरसाइकिल और मोबाइल फोन बरामद किए गए हैं। जब्त सामग्री की कुल कीमत लगभग 5.18 लाख रुपये आंकी गई है। पुलिस के अनुसार, पकड़े गए आरोपियों में दो अंतर्राज्यीय तस्कर शामिल हैं, जो ओडिशा से गांजा लाकर छत्तीसगढ़ में खपाने की फिराक में थे।
कैसे हुआ खुलासा
पहली कार्रवाई 18 जनवरी को मोहन नगर थाना क्षेत्र में की गई। पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि अंडरब्रिज के पास एक युवक नीले रंग के पिट्ठू बैग में गांजा लेकर ग्राहक तलाश रहा है। सूचना की पुष्टि के बाद पुलिस टीम मौके पर पहुंची। पुलिस को देखते ही संदिग्ध भागने लगा, लेकिन घेराबंदी कर उसे पकड़ लिया गया।
पूछताछ में आरोपी की पहचान 28 वर्षीय चैतन्य सबर, निवासी ओडिशा के रूप में हुई। तलाशी के दौरान उसके बैग से तीन पैकेट में रखा 3.160 किलोग्राम गांजा बरामद हुआ, जिसकी अनुमानित कीमत करीब 1.58 लाख रुपये है। आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की धारा 20(ख) के तहत मामला दर्ज कर उसे न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया।
सुबह-सुबह सुपेला में दूसरी कार्रवाई
इसी दिन तड़के सुपेला थाना पुलिस को सूचना मिली कि एक बुलेट बाइक पर सवार दो युवक पिट्ठू बैग में गांजा लेकर दुर्ग से भिलाई की ओर जा रहे हैं। पुलिस ने नेहरू नगर जिम गार्डन के पास घेराबंदी कर बाइक को रोका। बाइक सवारों की पहचान मोहम्मद एजाज (30) और फैजान कुरैशी (35), दोनों निवासी दुर्ग के रूप में हुई।
तलाशी के दौरान उनके बैग से 4.030 किलोग्राम गांजा बरामद किया गया, जिसकी कीमत करीब 2 लाख रुपये बताई गई। इसके अलावा रॉयल एनफील्ड बुलेट मोटरसाइकिल और दो मोबाइल फोन भी जब्त किए गए। इस कार्रवाई में जब्त संपत्ति की कुल कीमत लगभग 3.60 लाख रुपये है।
पुलिस की कार्रवाई और आगे की जांच
पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की धारा 20(ख) और 29 के तहत मामला दर्ज किया है। पुलिस अधिकारियों के अनुसार, सुपेला से पकड़े गए दोनों आरोपियों के खिलाफ पहले भी आपराधिक प्रकरण दर्ज हैं। प्रारंभिक जांच में यह सामने आया है कि गांजा ओडिशा से लाकर दुर्ग-भिलाई क्षेत्र में खपाने की योजना थी।
पुलिस का कहना है कि नशे के अवैध कारोबार पर लगातार निगरानी रखी जा रही है और इस नेटवर्क से जुड़े अन्य लोगों की पहचान कर जल्द कार्रवाई की जाएगी। यह कार्रवाई छत्तीसगढ़ में नशा तस्करी के खिलाफ चल रहे अभियान को और मजबूती देने वाली मानी जा रही है।
---------
हमारे आधिकारिक प्लेटफॉर्म्स से जुड़ें –
🔴 व्हाट्सएप चैनल: https://whatsapp.com/channel/0029VbATlF0KQuJB6tvUrN3V
🔴 फेसबुक: Dainik Jagran MP/CG Official
🟣 इंस्टाग्राम: @dainikjagranmp.cg
🔴 यूट्यूब: Dainik Jagran MPCG Digital
📲 सोशल मीडिया पर जुड़ें और बने जागरूक पाठक।
👉 आज ही जुड़िए!
