उत्तर-मध्य भारत के मौसम सिस्टम का असर: छत्तीसगढ़ में फिर बढ़ेगी ठंड

रायपुर (छ.ग.)

On

तीन दिन तक 1–2 डिग्री गिर सकता है न्यूनतम तापमान, दिन में धूप लेकिन सुबह-रात ठिठुरन बरकरार

छत्तीसगढ़ में ठंड एक बार फिर तेज होने के संकेत मिल रहे हैं। मौसम विभाग के मुताबिक उत्तर और मध्य भारत के ऊपर सक्रिय तीन अलग-अलग मौसम प्रणालियों के संयुक्त प्रभाव से प्रदेश में अगले कुछ दिनों तक रात के तापमान में गिरावट दर्ज की जा सकती है। अनुमान है कि 24 घंटे बाद अगले तीन दिनों तक न्यूनतम तापमान 1 से 2 डिग्री सेल्सियस तक नीचे जा सकता है।

मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार फिलहाल प्रदेश में न्यूनतम तापमान में बड़ा बदलाव नहीं होगा, लेकिन ठंडी उत्तर-पश्चिमी हवाओं के असर से सुबह और रात की ठंड बढ़ेगी। दिन के समय धूप तेज रहेगी, जिससे तापमान सामान्य या थोड़ा ऊपर बना रह सकता है।

किन सिस्टम्स से बदला मौसम

मौसम विभाग ने बताया कि इस बदलाव के पीछे तीन प्रमुख सिनॉप्टिक सिस्टम सक्रिय हैं। पहला, दक्षिण पाकिस्तान के ऊपर बना साइक्लोनिक सर्कुलेशन, जो ऊपरी वायुमंडल में हवाओं की दिशा और गति को प्रभावित कर रहा है। दूसरा, ऊपरी और मध्य क्षोभमंडल में सक्रिय ट्रफ, जिसके चलते ठंडी हवाएं हिमालयी क्षेत्रों से मैदानों की ओर बढ़ रही हैं। तीसरा, उपोष्णकटिबंधीय पश्चिमी जेट स्ट्रीम, जो ठंडी हवाओं को तेजी से मध्य भारत और छत्तीसगढ़ तक पहुंचा रही है।

कहां कितनी ठंड

पिछले 24 घंटों के आंकड़ों पर नजर डालें तो जांजगीर में अधिकतम तापमान 32.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जबकि अंबिकापुर में न्यूनतम तापमान 5.6 डिग्री तक गिर गया। रायपुर और दुर्ग संभाग के कुछ इलाकों में शीतलहर जैसी स्थिति भी दर्ज की गई है।

सरगुजा संभाग में सुबह के समय घना कोहरा देखने को मिला, जिससे दृश्यता कम रही और वाहनों को लाइट जलाकर चलाना पड़ा। मैनपाट क्षेत्र में ओस की बूंदें जमकर बर्फ जैसी परत में बदल गईं, जबकि पाट क्षेत्रों और मैदानी इलाकों में पाला पड़ने की घटनाएं सामने आई हैं।

आगे कैसा रहेगा मौसम

मौसम विभाग का कहना है कि इस पूरे सिस्टम का असर केवल ठंडी हवाओं तक सीमित रहेगा। प्रदेश में बारिश की कोई संभावना नहीं है। रायपुर, दुर्ग और बिलासपुर जैसे मैदानी जिलों में सुबह हल्की धुंध छा सकती है, जबकि उत्तरी छत्तीसगढ़ के कुछ हिस्सों में एक-दो दिन शीतलहर जैसी स्थिति बन सकती है।

कुल मिलाकर, आने वाले कुछ दिन छत्तीसगढ़ में दिन में हल्की गर्मी और सुबह-रात में बढ़ती ठंड का मिश्रण लेकर आएंगे।

-------------

हमारे आधिकारिक प्लेटफॉर्म्स से जुड़ें –
🔴 व्हाट्सएप चैनलhttps://whatsapp.com/channel/0029VbATlF0KQuJB6tvUrN3V
🔴 फेसबुकDainik Jagran MP/CG Official
🟣 इंस्टाग्राम@dainikjagranmp.cg
🔴 यूट्यूबDainik Jagran MPCG Digital

📲 सोशल मीडिया पर जुड़ें और बने जागरूक पाठक।
👉 आज ही जुड़िए!

खबरें और भी हैं

Astrologer Sidhharrth S Kumaar ज्योतिष को पुनर्परिभाषित कर उसकी गरिमा वापस ला रहे हैं

टाप न्यूज

Astrologer Sidhharrth S Kumaar ज्योतिष को पुनर्परिभाषित कर उसकी गरिमा वापस ला रहे हैं

जहाँ फैसले होते हैं, वहीं मौजूद है ज्योतिष की नई भूमिका
धर्म 
Astrologer Sidhharrth S Kumaar ज्योतिष को पुनर्परिभाषित कर उसकी गरिमा वापस ला रहे हैं

ग्वालियर व्यापार मेले में दंगल आज से शुरू, 25 जनवरी तक चलेगी कुश्ती प्रतियोगिता

पुरुष और महिला पहलवानों के अलग-अलग मुकाबले, जिला से राज्य स्तर तक दिखेगी दमखम की जंग
मध्य प्रदेश 
ग्वालियर व्यापार मेले में दंगल आज से शुरू, 25 जनवरी तक चलेगी कुश्ती प्रतियोगिता

भिलाई में सूने मकानों को निशाना बनाकर चोरी, दर्शन यात्रा पर गए दो व्यापारियों के घर खंगाले

मैहर और जगन्नाथपुरी गए परिवारों की गैरमौजूदगी में वारदात, 5 लाख से ज्यादा का सामान ले उड़े चोर
छत्तीसगढ़ 
भिलाई में सूने मकानों को निशाना बनाकर चोरी, दर्शन यात्रा पर गए दो व्यापारियों के घर खंगाले

घर पर बनाएं बंगाल की पारंपरिक मिठाई राजभोग, मां सरस्वती को करें अर्पित

बसंत पंचमी पर पीली मिठाइयों की परंपरा, राजभोग के स्वाद से खास बनाएं पूजा और त्योहार
लाइफ स्टाइल 
घर पर बनाएं बंगाल की पारंपरिक मिठाई राजभोग, मां सरस्वती को करें अर्पित

बिजनेस

Copyright (c) Dainik Jagran All Rights Reserved.