झालावाड़ पुलिस ने भोपाल के युवक को बंधनमुक्त कराया, प्रेम-प्रसंग के चलते बनाया गया था बंधक

भोपाल (म.प्र.)

On

मेडिकल जांच के बाद दर्ज होंगे बयान, वीडियो सामने आने पर एमपी-राजस्थान पुलिस ने की संयुक्त कार्रवाई

राजस्थान के झालावाड़ जिले में बंधक बनाए गए भोपाल के एक युवक को पुलिस ने रविवार देर रात मुक्त करा लिया। मध्य प्रदेश पुलिस से मिले इनपुट के आधार पर राजस्थान पुलिस ने कार्रवाई करते हुए युवक को सुरक्षित छुड़ाया। पुलिस के अनुसार, युवक का मेडिकल परीक्षण कराया जा रहा है, जिसके बाद उसके बयान दर्ज किए जाएंगे। मेडिकल रिपोर्ट और बयानों के आधार पर आगे की कानूनी कार्रवाई तय की जाएगी।

पीड़ित युवक की पहचान भोपाल के कोलार क्षेत्र निवासी 18 वर्षीय सोनू के रूप में हुई है। पुलिस सूत्रों के मुताबिक, सोनू का प्रेम-प्रसंग झालावाड़ जिले के ग्राम पुलोरो निवासी एक युवती से चल रहा था। करीब 15 दिन पहले युवती भोपाल आई थी और सोनू के साथ रहने लगी थी। इस दौरान युवती के परिजन भोपाल पहुंचे और समझाइश के बाद उसे अपने साथ गांव ले गए।

बताया जा रहा है कि करीब तीन दिन पहले युवती ने सोनू को फोन कर गांव बुलाया और साथ रहने की बात कही। प्रेमिका के कहने पर सोनू राजस्थान पहुंचा, जहां पहुंचते ही युवती के परिजनों और कुछ ग्रामीणों ने उसे पकड़ लिया और बंधक बना लिया। आरोप है कि युवक के साथ बेरहमी से मारपीट की गई और उसका वीडियो बनाकर परिजनों को भेजा गया।

रविवार दोपहर सोनू के परिजन भोपाल के कोलार थाने पहुंचे और पूरी घटना की जानकारी दी। परिजनों का आरोप है कि मारपीट के दौरान युवक को बीयर की बोतल में पेशाब भरकर जबरन पिलाया गया। वीडियो सामने आने के बाद भोपाल पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए तत्काल राजस्थान पुलिस को सूचना दी।

इनपुट मिलने के बाद झालावाड़ पुलिस ने देर रात दबिश देकर युवक को मुक्त कराया। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि फिलहाल युवक की स्वास्थ्य स्थिति की जांच की जा रही है। मेडिकल परीक्षण पूरा होने के बाद उसके बयान दर्ज किए जाएंगे, ताकि यह स्पष्ट हो सके कि उसके साथ किन परिस्थितियों में क्या-क्या हुआ।

इधर, युवक के परिजन रविवार रात ही झालावाड़ के लिए रवाना हो गए थे। पुलिस के अनुसार, सोमवार तक युवक परिजनों के साथ भोपाल लौट सकता है। मामले में युवती के परिजनों और अन्य लोगों की भूमिका की भी जांच की जा रही है।

पुलिस का कहना है कि वीडियो, मेडिकल रिपोर्ट और पीड़ित के बयान के आधार पर संबंधित धाराओं में मामला दर्ज किया जाएगा। यह घटना एक बार फिर प्रेम-प्रसंग से जुड़े मामलों में कानून हाथ में लेने की प्रवृत्ति पर सवाल खड़े करती है।

---------------------------

हमारे आधिकारिक प्लेटफॉर्म्स से जुड़ें –
🔴 व्हाट्सएप चैनलhttps://whatsapp.com/channel/0029VbATlF0KQuJB6tvUrN3V
🔴 फेसबुकDainik Jagran MP/CG Official
🟣 इंस्टाग्राम@dainikjagranmp.cg
🔴 यूट्यूबDainik Jagran MPCG Digital

📲 सोशल मीडिया पर जुड़ें और बने जागरूक पाठक।
👉 आज ही जुड़िए!

 

खबरें और भी हैं

Astrologer Sidhharrth S Kumaar ज्योतिष को पुनर्परिभाषित कर उसकी गरिमा वापस ला रहे हैं

टाप न्यूज

Astrologer Sidhharrth S Kumaar ज्योतिष को पुनर्परिभाषित कर उसकी गरिमा वापस ला रहे हैं

जहाँ फैसले होते हैं, वहीं मौजूद है ज्योतिष की नई भूमिका
धर्म 
Astrologer Sidhharrth S Kumaar ज्योतिष को पुनर्परिभाषित कर उसकी गरिमा वापस ला रहे हैं

ग्वालियर व्यापार मेले में दंगल आज से शुरू, 25 जनवरी तक चलेगी कुश्ती प्रतियोगिता

पुरुष और महिला पहलवानों के अलग-अलग मुकाबले, जिला से राज्य स्तर तक दिखेगी दमखम की जंग
मध्य प्रदेश 
ग्वालियर व्यापार मेले में दंगल आज से शुरू, 25 जनवरी तक चलेगी कुश्ती प्रतियोगिता

भिलाई में सूने मकानों को निशाना बनाकर चोरी, दर्शन यात्रा पर गए दो व्यापारियों के घर खंगाले

मैहर और जगन्नाथपुरी गए परिवारों की गैरमौजूदगी में वारदात, 5 लाख से ज्यादा का सामान ले उड़े चोर
छत्तीसगढ़ 
भिलाई में सूने मकानों को निशाना बनाकर चोरी, दर्शन यात्रा पर गए दो व्यापारियों के घर खंगाले

घर पर बनाएं बंगाल की पारंपरिक मिठाई राजभोग, मां सरस्वती को करें अर्पित

बसंत पंचमी पर पीली मिठाइयों की परंपरा, राजभोग के स्वाद से खास बनाएं पूजा और त्योहार
लाइफ स्टाइल 
घर पर बनाएं बंगाल की पारंपरिक मिठाई राजभोग, मां सरस्वती को करें अर्पित

बिजनेस

Copyright (c) Dainik Jagran All Rights Reserved.