सीएम के विदेश दौरे से पहले प्रशासनिक फेरबदल, छुट्टी के दिन 26 आईएएस अफसरों के तबादले

भोपाल (म.प्र.)

On

गृह, स्वास्थ्य, खनिज और पर्यटन विभाग में बड़े बदलाव, शिवशेखर शुक्ला बने एसीएस गृह

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के विदेश दौरे से पहले मध्य प्रदेश शासन ने रविवार, अवकाश के दिन, बड़ा प्रशासनिक फेरबदल किया है। सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा जारी आदेश के तहत भारतीय प्रशासनिक सेवा के 26 अधिकारियों के तबादले और नई पदस्थापनाएं की गई हैं। इस फेरबदल का असर गृह, स्वास्थ्य, खनिज, पर्यटन, हाउसिंग बोर्ड और अन्य प्रमुख विभागों पर पड़ा है।

सरकार ने अपर मुख्य सचिव शिवशेखर शुक्ला को गृह विभाग की पूरी जिम्मेदारी सौंपी है। उनसे पर्यटन विभाग का प्रभार वापस ले लिया गया है। हालांकि उनके पास संस्कृति, धार्मिक न्यास एवं धर्मस्व विभाग का अतिरिक्त प्रभार बना रहेगा। इसके साथ ही वे आयुक्त-सह-संचालक स्वराज संस्थान और न्यासी सचिव भारत भवन की जिम्मेदारी भी संभालते रहेंगे।

मुख्यमंत्री के सचिव आलोक कुमार सिंह को खनिज विभाग का सचिव बनाया गया है। यह दायित्व वे अतिरिक्त प्रभार के रूप में संभालेंगे। वहीं, इंदौर नगर निगम के आयुक्त पद से हटाए गए दिलीप कुमार यादव को मध्य प्रदेश राज्य पर्यटन विकास निगम का प्रबंध संचालक नियुक्त किया गया है।

प्रमुख सचिव उमाकांत उमराव से खनिज साधन विभाग वापस लेते हुए उन्हें केवल पशुपालन एवं डेयरी विभाग की जिम्मेदारी दी गई है। भारतीय प्रशासनिक सेवा के 2000 बैच के अधिकारी शोभित जैन को आयुष विभाग का प्रमुख सचिव बनाया गया है। जॉन किंग्सली ए.आर. को उनकी पूर्व जिम्मेदारियों के साथ उद्यानिकी एवं खाद्य प्रसंस्करण विभाग का सचिव नियुक्त किया गया है।

स्वास्थ्य विभाग में भी अहम बदलाव किया गया है। आयुक्त स्वास्थ्य सेवाएं तरुण राठी को हटाकर धनराजू एस. को नया आयुक्त बनाया गया है। तरुण राठी को अब आयुक्त आदिवासी विकास की जिम्मेदारी दी गई है। वहीं, आयुक्त आदिवासी विकास रहे श्रीमन शुक्ल को योजना, आर्थिक एवं सांख्यिकी विभाग का सचिव बनाया गया है।

अब तक भोपाल गैस त्रासदी राहत एवं पुनर्वास के संचालक रहे स्वतंत्र कुमार सिंह को सचिव मछुआ कल्याण एवं मत्स्य विकास विभाग की जिम्मेदारी सौंपी गई है। राजेश कुमार ओगरे को अपर सचिव वाणिज्यिक कर विभाग बनाया गया है, जबकि ऋषि जर्ग को मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी, भोपाल का प्रबंध संचालक नियुक्त किया गया है। मनीषा सेलिया को गृह विभाग में अपर सचिव बनाया गया है।

इसके अलावा अनुराग चौधरी को मध्य प्रदेश मत्स्य महासंघ का प्रबंध संचालक, नेहा माख्या सिंह को जनजातीय कार्य विभाग की अपर सचिव और गौतम सिंह को मप्र गृह निर्माण मंडल का आयुक्त बनाया गया है। वीरेन्द्र कुमार को ग्वालियर संभाग का अपर आयुक्त अतिरिक्त प्रभार के रूप में सौंपा गया है।

उपसचिव स्तर पर भी बदलाव किए गए हैं। बुद्धेश कुमार वैद्य को माध्यमिक शिक्षा मंडल का सचिव, दिलीप कुमार कापसे को कृषि विभाग में उपसचिव और मलिका निगम नागर को राजस्व विभाग का उपसचिव बनाया गया है। दिशा प्रणय नागवंशी को राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन का अपर मिशन संचालक तथा बेदना शर्मा को राज्य सूचना आयोग का सचिव नियुक्त किया गया है।

-----------------------------

हमारे आधिकारिक प्लेटफॉर्म्स से जुड़ें –
🔴 व्हाट्सएप चैनलhttps://whatsapp.com/channel/0029VbATlF0KQuJB6tvUrN3V
🔴 फेसबुकDainik Jagran MP/CG Official
🟣 इंस्टाग्राम@dainikjagranmp.cg
🔴 यूट्यूबDainik Jagran MPCG Digital

📲 सोशल मीडिया पर जुड़ें और बने जागरूक पाठक।
👉 आज ही जुड़िए!

 

खबरें और भी हैं

Astrologer Sidhharrth S Kumaar ज्योतिष को पुनर्परिभाषित कर उसकी गरिमा वापस ला रहे हैं

टाप न्यूज

Astrologer Sidhharrth S Kumaar ज्योतिष को पुनर्परिभाषित कर उसकी गरिमा वापस ला रहे हैं

जहाँ फैसले होते हैं, वहीं मौजूद है ज्योतिष की नई भूमिका
धर्म 
Astrologer Sidhharrth S Kumaar ज्योतिष को पुनर्परिभाषित कर उसकी गरिमा वापस ला रहे हैं

ग्वालियर व्यापार मेले में दंगल आज से शुरू, 25 जनवरी तक चलेगी कुश्ती प्रतियोगिता

पुरुष और महिला पहलवानों के अलग-अलग मुकाबले, जिला से राज्य स्तर तक दिखेगी दमखम की जंग
मध्य प्रदेश 
ग्वालियर व्यापार मेले में दंगल आज से शुरू, 25 जनवरी तक चलेगी कुश्ती प्रतियोगिता

भिलाई में सूने मकानों को निशाना बनाकर चोरी, दर्शन यात्रा पर गए दो व्यापारियों के घर खंगाले

मैहर और जगन्नाथपुरी गए परिवारों की गैरमौजूदगी में वारदात, 5 लाख से ज्यादा का सामान ले उड़े चोर
छत्तीसगढ़ 
भिलाई में सूने मकानों को निशाना बनाकर चोरी, दर्शन यात्रा पर गए दो व्यापारियों के घर खंगाले

घर पर बनाएं बंगाल की पारंपरिक मिठाई राजभोग, मां सरस्वती को करें अर्पित

बसंत पंचमी पर पीली मिठाइयों की परंपरा, राजभोग के स्वाद से खास बनाएं पूजा और त्योहार
लाइफ स्टाइल 
घर पर बनाएं बंगाल की पारंपरिक मिठाई राजभोग, मां सरस्वती को करें अर्पित

बिजनेस

Copyright (c) Dainik Jagran All Rights Reserved.