- Hindi News
- राज्य
- मध्य प्रदेश
- मुरैना में 55 हजार की अवैध शराब जब्त: पुलिस ने देसी शराब की 6 और बियर की 4 पेटियां पकड़ीं, एक आरोपी
मुरैना में 55 हजार की अवैध शराब जब्त: पुलिस ने देसी शराब की 6 और बियर की 4 पेटियां पकड़ीं, एक आरोपी गिरफ्तार
Morena, MP
माता बसैया थाना पुलिस की छापामार कार्रवाई में मिला अवैध शराब का जखीरा; लंबे समय से गांव में कर रहा था कारोबार
जिले के माता बसैया थाना क्षेत्र में पुलिस ने शुक्रवार को अवैध शराब की बड़ी खेप पकड़ी है। पुलिस ने बिचौली गांव के एक सुनसान घर में छापा मारकर देसी शराब की 6 और बियर की 4 पेटियां जब्त कीं, जिनकी कुल कीमत करीब 55 हजार रुपये बताई जा रही है। इस कार्रवाई में पुलिस ने आरोपी अजय कुशवाह को गिरफ्तार किया है, जो लंबे समय से अवैध शराब की बिक्री में संलिप्त था।
कैसे हुई कार्रवाई
पुलिस को पिछले कई दिनों से सूचना मिल रही थी कि बिचौली गांव में एक व्यक्ति अवैध रूप से शराब की बिक्री करता है। थाना प्रभारी अरुण कुशवाह के अनुसार, मुखबिरों से पुख्ता जानकारी मिलने पर पुलिस टीम ने छापा मारा। जब पुलिस ने संदिग्ध घर की तलाशी ली, तो वहां शराब की 10 पेटियां मिलीं—जिनमें 6 देसी शराब और 4 बियर की थीं। मौके पर आरोपी से जब शराब के दस्तावेज मांगे गए, तो वह कोई प्रमाण प्रस्तुत नहीं कर सका।
पुलिस ने की गिरफ्तारी
शराब बरामद करने के बाद पुलिस ने आरोपी अजय कुशवाह को मौके से गिरफ्तार कर लिया। थाना प्रभारी ने बताया कि आरोपी अपने पुराने घर में शराब का स्टॉक रखकर आस-पास के इलाकों में बेचता था। यह कार्रवाई लंबे समय से चल रही निगरानी और मुखबिरों की सक्रिय सूचना का नतीजा है।
अवैध शराब कारोबार पर लगातार निगरानी
पुलिस ने बताया कि ग्रामीण क्षेत्रों में अवैध शराब की बिक्री को लेकर लगातार अभियान चलाया जा रहा है। ऐसे मामलों में दोषियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। थाना प्रभारी ने कहा कि अवैध शराब के कारण न केवल राजस्व की हानि होती है, बल्कि यह लोगों के स्वास्थ्य के लिए भी गंभीर खतरा है।
आगे की कार्रवाई
गिरफ्तार आरोपी के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस यह भी जांच कर रही है कि आरोपी को यह शराब कहां से सप्लाई होती थी और क्या इसमें कोई अन्य व्यक्ति शामिल है। जब्त की गई शराब को थाने में सुरक्षित रखकर रिपोर्ट उच्च अधिकारियों को भेज दी गई है।
👉 हमारे आधिकारिक प्लेटफॉर्म्स से जुड़ें –
🔴 व्हाट्सएप चैनल: https://whatsapp.com/channel/0029VbATlF0KQuJB6tvUrN3V
🔴 फेसबुक: Dainik Jagran MP/CG Official
🟣 इंस्टाग्राम: @dainikjagranmp.cg
🔴 यूट्यूब: Dainik Jagran MPCG Digital
📲 सोशल मीडिया पर जुड़ें और बने जागरूक पाठक।
👉 आज ही जुड़िए!
