- Hindi News
- राज्य
- छत्तीसगढ़
- दंतेवाड़ा में अनोखा रक्षाबंधन: गृहमंत्री विजय शर्मा की कलाई पर सरेंडर महिला नक्सलियों और दंतेश्वरी फ...
दंतेवाड़ा में अनोखा रक्षाबंधन: गृहमंत्री विजय शर्मा की कलाई पर सरेंडर महिला नक्सलियों और दंतेश्वरी फाइटर्स ने बांधी राखी
दंतेवाड़ा, CG

रक्षाबंधन के पावन अवसर पर गृहमंत्री और उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने दंतेश्वरी फाइटर्स की महिला कमांडो और आत्मसमर्पित महिला नक्सलियों के साथ त्योहार मनाया। सर्किट हाउस में आयोजित इस विशेष कार्यक्रम में मंत्री केदार कश्यप, जिला पंचायत अध्यक्ष, कमिश्नर, आईजी और कलेक्टर मौजूद रहे।
दंतेश्वरी फाइटर्स की कमांडो सुंदरी कोर्राम ने इस मौके पर खास आग्रह किया कि नक्सल मोर्चे पर तैनात डीआरजी की महिला जवानों को भी मंत्री से राखी बांधने का अवसर मिले, जिससे उनका उत्साह बढ़े।
गृहमंत्री ने महिला कमांडो और सरेंडर नक्सलियों से बातचीत में उन्हें हरसंभव सुरक्षा और सहयोग का भरोसा दिलाया। उन्होंने कहा—
"छत्तीसगढ़ की महिला जवान सुरक्षा के मोर्चे पर कंधे से कंधा मिलाकर खड़ी हैं, यह अपने आप में एक इतिहास है। 2026 तक नक्सलवाद पूरी तरह समाप्त करने का लक्ष्य अब करीब है।"
शर्मा ने स्पष्ट संदेश दिया कि चाहे सरेंडर महिला नक्सली हों या नक्सलियों से लड़ने वाली महिला जवान— सरकार हर कदम पर उनके साथ खड़ी है और पुनर्वास नीति के तहत सभी योजनाओं का लाभ दिलाएगी।