- Hindi News
- राज्य
- मध्य प्रदेश
- अवैध संबंध में हुई पति की हत्या का खुलासा: पत्नी के प्रेमी ने दोस्त संग मिलकर रची थी खौफनाक साजिश
अवैध संबंध में हुई पति की हत्या का खुलासा: पत्नी के प्रेमी ने दोस्त संग मिलकर रची थी खौफनाक साजिश
Ujjain, MP
.jpg)
थाना बिरलाग्राम क्षेत्र में हुए हुकम गिरवाल हत्याकांड की गुत्थी उज्जैन पुलिस ने 48 घंटे में सुलझा ली है। इस चौंकाने वाले मामले की जड़ें अवैध संबंधों से जुड़ी हुई हैं, जहां मृतक की पत्नी आरती का एक अन्य युवक मनीष पाटीदार से प्रेम-प्रसंग चल रहा था।
जब पति हुकम को इस रिश्ते की भनक लगी और वह पत्नी को वापस घर लाने की कोशिश करने लगा, तब मनीष ने उसकी हत्या की साजिश रच डाली।
घटना 18 जुलाई की रात करीब 11:30 बजे की है, जब मनीष अपने साथी प्रदीप गिरवाल के साथ चेहरे ढंककर हुकम के घर में घुसा। दोनों ने लोहे की बक्की (रॉड) से 20 से 25 वार कर हुकम की नृशंस हत्या कर दी और फिर मोटरसाइकिल से मौके से फरार हो गए।
हत्या के बाद पुलिस को गुमराह करने के लिए मनीष अगली सुबह घटनास्थल पर मृतक के परिवार के बीच मौजूद भी रहा। हालांकि पुलिस ने तकनीकी साक्ष्य, कॉल रिकॉर्ड और सीसीटीवी फुटेज की मदद से दोनों आरोपियों की पहचान कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया।
आरोपियों को न्यायालय में पेश किया गया, जहां उनके खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 103, 331(8) और 3(5) के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। एसपी प्रदीप शर्मा ने मामले के त्वरित खुलासे का श्रेय पुलिस की सतर्कता और आधुनिक तकनीकी जांच को दिया।