- Hindi News
- राज्य
- मध्य प्रदेश
- 18-12-2025 : भोपाल में आज कहां-क्या खास, एक नजर में सभी जरूरी अपडेट
18-12-2025 : भोपाल में आज कहां-क्या खास, एक नजर में सभी जरूरी अपडेट
Bhopal, MP
राजधानी भोपाल में आज का दिन सांस्कृतिक आयोजनों, शैक्षणिक गतिविधियों और नागरिक सुविधाओं से जुड़ी अहम जानकारियों से भरा रहेगा। वन मेले से लेकर नाटक, प्रदर्शनी, परीक्षाएं और बिजली कटौती तक—हम आपको बता रहे हैं शहर में आज क्या-क्या खास है।
इन इलाकों में आज बिजली रहेगी गुल
-
सुबह 10 से दोपहर 1 बजे तक:
जाटखेड़ी, 16 एकड़ क्षेत्र, बाग मुगलिया बस्ती, भवानी नगर व आसपास -
सुबह 10 से दोपहर 2 बजे तक:
विवेकानंद नगर, जनता क्वार्टर, कमला नगर, मौलवी नगर, हनीफ कॉलोनी, आशियाना कॉलोनी, पारस नगर व आसपास -
सुबह 10 से शाम 4 बजे तक:
बसंतकुंज कॉलोनी, लक्ष्मण नगर, भारत नगर, अयंकार कॉलोनी व आसपास -
सुबह 10 से शाम 4 बजे तक:
रिगालिया कॉलोनी, गौर मार्केट, प्रेम कुटी, रंभा नगर, न्यू कबाड़खाना, इब्राहिमगंज, गुरु नानक कॉलोनी, शांतिनगर, निशातपुरा, आरिफ नगर, ओल्ड काजी कैंप, गंगौर की बावड़ी सहित आसपास के इलाके
11वां अंतरराष्ट्रीय वन मेला
-
स्थान: लाल परेड ग्राउंड
-
समय: दोपहर 12 से रात 9 बजे तक
-
शाम को ऑर्केस्ट्रा अंचल शर्मा ग्रुप की प्रस्तुति
-
200 से अधिक आयुर्वेदिक चिकित्सकों द्वारा नि:शुल्क स्वास्थ्य परामर्श
-
दाल-पानिया, गोंडी सहित पारंपरिक व्यंजनों का स्वाद
-
24 राज्यों के जड़ी-बूटियों व उत्पादों के 350 से ज्यादा स्टॉल
-
बच्चों के लिए किड्स जोन
"कैंडललाइट: अरिजीत सिंह को श्रद्धांजलि" संगीत कार्यक्रम: ताज लेकफ्रंट, भोपाल में "कैंडललाइट: ट्रिब्यूट टू अरिजीत सिंह" नामक एक संगीत कार्यक्रम होगा।
जन योद्धा नाट्य समारोह
-
स्थान: शहीद भवन
-
समय: शाम 6 बजे
-
आज का नाटक: ‘बाबू वीर कुंवर सिंह’
-
प्रवेश: निशुल्क
शलाका चित्र प्रदर्शनी
-
स्थान: जनजातीय संग्रहालय
-
समय: दोपहर 12 बजे से
ईएसबी भर्ती परीक्षा
-
सूबेदार (स्टेनोग्राफर) एवं असिस्टेंट सब-इंस्पेक्टर भर्ती परीक्षा
-
परीक्षा सीबीटी मोड में
-
अभ्यर्थी esb.mp.gov.in से एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं
-
परीक्षा आज भी प्रदेशभर में आयोजित
