- Hindi News
- राज्य
- मध्य प्रदेश
- रक्षाबंधन पर धूप और बारिश का संगम, 14 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट, बंगाल की खाड़ी में बन रहा नया स...
रक्षाबंधन पर धूप और बारिश का संगम, 14 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट, बंगाल की खाड़ी में बन रहा नया सिस्टम
BHOPAL, MP

रक्षाबंधन पर मध्य प्रदेश में मौसम के दो रंग देखने को मिलेंगे—कहीं तेज धूप, तो कहीं झमाझम बारिश।
मौसम विभाग के अनुसार अगले 24 घंटे में 14 जिलों में भारी बारिश की संभावना है, जबकि कई जगह आसमान साफ रहेगा।
कहां बरसेंगे बादल
श्योपुर, मुरैना, पन्ना, कटनी, अनूपपुर, डिंडौरी, मंडला, सिवनी और बालाघाट में तेज बारिश का अलर्ट है। भोपाल, ग्वालियर, जबलपुर सहित 25 से ज्यादा जिलों में हल्की बारिश हो सकती है।
कहां खिली रहेगी धूप
इंदौर, उज्जैन, नीमच, मंदसौर, रतलाम, देवास, खंडवा, खरगोन, धार, बड़वानी, अलीराजपुर और झाबुआ में मौसम साफ रहेगा और धूप तेज होगी।
पिछले 24 घंटे की बारिश
रीवा में सबसे ज्यादा 102.2 मिमी, सीधी में 76 मिमी और सतना में 47.3 मिमी बारिश दर्ज हुई। अब तक प्रदेश में औसत से 34% अधिक वर्षा हो चुकी है।
आगे क्या
मौसम विभाग का कहना है कि 5 दिन बाद बंगाल की खाड़ी में लो-प्रेशर सिस्टम बनने की संभावना है, जिससे 14 अगस्त के आसपास प्रदेश में बारिश का रौद्र रूप देखने को मिल सकता है।