Indian Railways का बड़ा तोहफ़ा: राउंड ट्रिप टिकट पर 20% छूट, रक्षाबंधन पर लॉन्च हुई योजना — 14 अगस्त से होगी शुरुआत

JAGRAN DESK

रक्षाबंधन के मौके पर भारतीय रेलवे (Indian Railways) ने यात्रियों को खास तोहफ़ा देते हुए एक नई योजना की घोषणा की है।

अब यदि यात्री अपनी आने और जाने की यात्रा का टिकट एक साथ बुक करते हैं, तो उन्हें रिटर्न टिकट के बेस किराए पर 20% तक की छूट मिलेगी। इस योजना का नाम ‘राउंड ट्रिप पैकेज स्कीम’ रखा गया है और इसे फिलहाल एक्सपेरिमेंटल आधार पर लागू किया जा रहा है, ताकि इसके असर और यात्रियों की प्रतिक्रिया को परखा जा सके।

त्योहारों में भीड़ मैनेज करने के लिए योजना
त्योहारों के सीजन में ट्रेनों में सीटों की भारी मांग रहती है। रेलवे का मानना है कि राउंड ट्रिप पैकेज से यात्रियों को सुविधा मिलने के साथ-साथ ट्रेनों का दोनों ओर से बेहतर उपयोग हो सकेगा। इस स्कीम के तहत यात्री अपनी वापसी यात्रा का टिकट एक तय समय सीमा के भीतर बुक करेंगे, तो उन्हें रिटर्न टिकट के बेस किराए पर 20% की छूट मिलेगी।

कैसे मिलेगी छूट?

  • दोनों टिकट (Onward और Return) एक ही यात्री के नाम पर और कन्फर्म होने चाहिए।

  • रिटर्न टिकट बुक करते समय एडवांस रिजर्वेशन पीरियड (ARP) लागू नहीं होगा।

  • छूट केवल रिटर्न टिकट के बेस किराए पर लागू होगी।

  • किसी भी टिकट में मॉडिफिकेशन नहीं किया जा सकेगा और रिफंड की सुविधा नहीं होगी।

  • रिटर्न टिकट पर कोई अन्य छूट, वाउचर, पास, PTO या रेल ट्रैवल कूपन लागू नहीं होंगे।

बुकिंग की तारीखें और नियम
यह योजना 14 अगस्त 2025 से शुरू होगी।

  • पहला (Onward) टिकट 13 अक्टूबर 2025 से 26 अक्टूबर 2025 के बीच की यात्रा के लिए बुक किया जाना चाहिए।

  • वापसी (Return) का टिकट 17 नवंबर 2025 से 1 दिसंबर 2025 के बीच की यात्रा के लिए ‘कनेक्टिंग जर्नी फीचर’ के जरिए बुक होगा।

किन ट्रेनों में मान्य है योजना?

  • यह सुविधा सभी क्लास और सभी ट्रेनों में लागू होगी, जिसमें स्पेशल ट्रेनें (Trains on Demand) भी शामिल हैं।

  • Flexi Fare वाली ट्रेनों में यह सुविधा उपलब्ध नहीं होगी।

  • दोनों टिकट एक ही माध्यम से बुक करने होंगे — या तो पूरी तरह ऑनलाइन या पूरी तरह रिजर्वेशन काउंटर से।

कोई अतिरिक्त किराया नहीं
चार्ट बनने के समय अगर किराए में अंतर आता है तो यात्रियों से कोई अतिरिक्त पैसा नहीं लिया जाएगा।

रेलवे अधिकारियों के अनुसार, यह कदम यात्रियों को किफायती यात्रा विकल्प देने के साथ-साथ त्योहारों के समय टिकट की उपलब्धता को संतुलित करने में मदद करेगा। यदि इस योजना को यात्रियों से अच्छा रिस्पॉन्स मिलता है, तो इसे स्थायी रूप से लागू करने पर विचार किया जाएगा।

खबरें और भी हैं

मंडला में राखी की खुशियों पर छाया मातम: दो बाइक की आमने-सामने टक्कर में 4 की मौत, 2 बच्चे और जीजा-साले भी शामिल

टाप न्यूज

मंडला में राखी की खुशियों पर छाया मातम: दो बाइक की आमने-सामने टक्कर में 4 की मौत, 2 बच्चे और जीजा-साले भी शामिल

मध्य प्रदेश के मंडला जिले में रक्षाबंधन के पावन दिन एक दर्दनाक सड़क हादसे ने परिवारों की खुशियों को छलनी...
मध्य प्रदेश 
मंडला में राखी की खुशियों पर छाया मातम: दो बाइक की आमने-सामने टक्कर में 4 की मौत, 2 बच्चे और जीजा-साले भी शामिल

साइड मांगना पड़ा भारी, पिता-बेटी पर बेरहमी से डंडे से हमला, बच्ची की हालत गंभीर

साइड मांगना एक परिवार के लिए तबाही बन गया जब गुस्साए हमलावरों ने पिता और उनकी 12 साल की बेटी...
मध्य प्रदेश 
साइड मांगना पड़ा भारी, पिता-बेटी पर बेरहमी से डंडे से हमला, बच्ची की हालत गंभीर

जेल की दीवारों के पीछे भी बंधा अपूरणीय प्यार, राखी पर बहनों ने जताया भाईयों के लिए अटूट समर्पण

राखी का त्योहार जहां परिवारों में हर्षोल्लास लेकर आता है, वहीं जगदलपुर केंद्रीय जेल में भी इस साल भाई-बहन के...
छत्तीसगढ़ 
जेल की दीवारों के पीछे भी बंधा अपूरणीय प्यार, राखी पर बहनों ने जताया भाईयों के लिए अटूट समर्पण

मोहला-मानपुर में पुलिस आरक्षक ने फांसी लगाकर दी जान, जांच में जुटी पुलिस

छत्तीसगढ़ के मोहला-मानपुर जिले के अंबागढ़ थाना क्षेत्र में जिला पुलिस बल के आरक्षक नरेश सलामे ने अपने सरकारी क्वार्टर...
छत्तीसगढ़ 
मोहला-मानपुर में पुलिस आरक्षक ने फांसी लगाकर दी जान, जांच में जुटी पुलिस

बिजनेस

Copyright (c) Dainik Jagran All Rights Reserved.
Powered By Vedanta Software