- Hindi News
- टॉप न्यूज़
- दिल्ली के जैतपुर में दर्दनाक हादसा: दीवार गिरने से सात की मौत, भारी बारिश बनी वजह
दिल्ली के जैतपुर में दर्दनाक हादसा: दीवार गिरने से सात की मौत, भारी बारिश बनी वजह
JAGRAN DESK

राजधानी के जैतपुर इलाके में शनिवार सुबह एक बड़ा हादसा हुआ, जिसमें सात लोगों की जान चली गई। सुबह करीब 9 बजे के आसपास तेज बारिश के बीच हरी नगर गांव के पास स्थित मोहन बाबा मंदिर के पीछे बनी झुग्गियों पर करीब 50 फीट लंबी दीवार गिर पड़ी। हादसे के वक्त लोग अपने घरों में मौजूद थे।
सुबह 9:15 बजे मिली सूचना
जैतपुर थाना पुलिस के मुताबिक, सुबह 9:15 बजे कॉल मिली कि एक बड़ी दीवार गिरने से लोग मलबे में दब गए हैं। सूचना मिलते ही पुलिस, स्थानीय प्रशासन और एनडीआरएफ की टीमें मौके पर पहुंचीं और रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया।
आठ लोग मलबे में दबे, सात की मौत
रेस्क्यू टीम और स्थानीय लोगों की मदद से 8 लोगों को मलबे से बाहर निकाला गया, जिनमें चार पुरुष, दो महिलाएं और दो बच्चे शामिल थे। सभी को एम्स और सफदरजंग अस्पताल में ले जाया गया।
डॉक्टरों ने पुष्टि की कि इनमें से 7 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि एक की हालत गंभीर बनी हुई है।
भारी बारिश बनी हादसे की वजह
प्रारंभिक जांच में पता चला है कि लगातार हो रही भारी बारिश से दीवार कमजोर हो गई थी और दबाव बढ़ने से वह झुग्गियों पर गिर गई।
इलाके में मातम और शोक
हादसे के बाद पूरे इलाके में मातम का माहौल है। स्थानीय लोग बचाव कार्य में जुटे रहे, लेकिन लगातार बारिश के कारण रेस्क्यू में मुश्किलें आईं। प्रशासन ने मृतकों के परिजनों को मदद का भरोसा दिया है और घटना की जांच के आदेश दिए गए हैं।