- Hindi News
- राज्य
- मध्य प्रदेश
- रक्षाबंधन पर बाबा महाकाल को विश्व की पहली राखी, पगड़ी और रजत मुकुट से हुआ अलौकिक श्रृंगार
रक्षाबंधन पर बाबा महाकाल को विश्व की पहली राखी, पगड़ी और रजत मुकुट से हुआ अलौकिक श्रृंगार
UJJAIN, MP

श्रावण माह की पूर्णिमा और रक्षाबंधन पर्व पर शनिवार तड़के 3 बजे जैसे ही विश्व प्रसिद्ध श्री महाकालेश्वर मंदिर के कपाट खुले, शिवभक्तों को अद्वितीय दृश्य के दर्शन हुए। इस पावन अवसर पर बाबा महाकाल को विश्व में सबसे पहले राखी बांधी गई।
भगवान का जल, दूध, दही, घी, शहद और फलों के रस से बने पंचामृत से महाभिषेक हुआ। विशेष श्रृंगार में बाबा को पगड़ी पहनाई गई, भस्म अर्पित की गई और रजत शेषनाग का मुकुट, रजत मुण्डमाल व रुद्राक्ष की माला से सजाया गया। सुगंधित फूलों और ड्रायफ्रूट से सजा श्रृंगार भक्तों के लिए अद्भुत और मनोहारी रहा।
रक्षाबंधन पर महाकाल को फल और मिष्ठान का भोग लगाया गया। अल सुबह हुई भस्म आरती में सैकड़ों श्रद्धालुओं ने दर्शन कर पुण्य लाभ कमाया। श्रद्धालु नंदी महाराज के कान में अपनी मनोकामनाएं कह रहे थे और पूरा मंदिर “जय श्री महाकाल” के जयघोष से गूंज रहा था।