‘रेड कारपेट’ जैसी सड़क: MP में वन्यजीवों की सुरक्षा के लिए देश की पहली टेबल टॉप रेड मार्किंग शुरू

MP

On

जबलपुर–भोपाल NH-45 पर NHAI का अनोखा प्रयोग, बाघ और अन्य वन्यजीवों की सुरक्षा के लिए ड्राइवरों की स्पीड खुद कम करेगी सड़क

मध्य प्रदेश में सड़क सुरक्षा और वन्यजीव संरक्षण को एक साथ साधने की दिशा में बड़ा कदम उठाया गया है। जबलपुर से भोपाल को जोड़ने वाले नेशनल हाईवे-45 पर देश की पहली ‘टेबल टॉप रेड मार्किंग’ तकनीक से बनी सड़क तैयार की गई है, जिसे लोग उसकी चमकदार लाल सतह के कारण ‘रेड कारपेट’ कह रहे हैं। यह अनोखी सड़क भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI) द्वारा वीरांगना रानी दुर्गावती टाइगर रिजर्व के पास विकसित की गई है।

यह इलाका लंबे समय से वन्यजीव-सड़क हादसों के लिहाज से संवेदनशील माना जाता रहा है। बाघ, तेंदुआ, हिरण, सांभर और अन्य जानवर अक्सर जंगल से निकलकर सड़क पार करते हैं, जिससे दुर्घटनाओं का खतरा बना रहता था। इसी वजह से इस हिस्से को ‘ब्लैक स्पॉट’ के रूप में चिन्हित किया गया था। अब NHAI ने यहां तकनीकी समाधान अपनाते हुए सड़क की डिजाइन में बदलाव किया है।

करीब 11.9 किलोमीटर लंबे इस प्रोजेक्ट में लगभग 2 किलोमीटर हिस्से पर 5 मिलीमीटर मोटी उभरी हुई लाल रंग की मार्किंग की गई है। इसे ‘टेबल टॉप रेड मार्किंग’ कहा जाता है। जब कोई वाहन इस हिस्से से गुजरता है, तो हल्का कंपन और झटका महसूस होता है। इसका उद्देश्य ड्राइवर को सतर्क करना और बिना किसी संकेत या बैरिकेड के वाहन की गति अपने आप कम करवाना है।

NHAI अधिकारियों के अनुसार, इस तकनीक का सबसे बड़ा फायदा यह है कि यह ड्राइवर के व्यवहार को स्वतः नियंत्रित करती है। तेज रफ्तार वाहन जैसे ही लाल मार्किंग पर आते हैं, स्पीड घट जाती है, जिससे अचानक सड़क पार करने वाले वन्यजीवों को बचने का समय मिल जाता है। यह प्रयोग देश में पहली बार किया गया है।

सुरक्षा को और मजबूत बनाने के लिए सड़क के दोनों ओर सफेद शोल्डर लाइनें बनाई गई हैं, ताकि वाहन सड़क से बाहर न जाएं। इसके अलावा, वन्यजीवों की सुरक्षित आवाजाही के लिए 25 अंडरपास भी तैयार किए जा रहे हैं। पूरा प्रोजेक्ट लगभग 122 करोड़ रुपये की लागत से बनाया जा रहा है और इसके 2025 तक पूरी तरह तैयार होने की उम्मीद है।

आंकड़े बताते हैं कि मध्य प्रदेश में पिछले दो वर्षों में सड़क दुर्घटनाओं में 237 वन्यजीवों की मौत हुई, जिनमें 94 जानें केवल हाइवे हादसों में गईं। विशेषज्ञों का मानना है कि रेड मार्किंग जैसी तकनीकों से इन घटनाओं में उल्लेखनीय कमी आ सकती है।

स्थानीय यात्रियों का कहना है कि यह सड़क न केवल सुरक्षित है, बल्कि देखने में भी आकर्षक लगती है। लाल रंग की सतह दूर से ही ध्यान खींचती है और ड्राइवर अनायास सतर्क हो जाते हैं। वन विभाग और सड़क प्राधिकरण दोनों इसे विकास और पर्यावरण संरक्षण के बीच संतुलन का सफल मॉडल मान रहे हैं।

यदि यह प्रयोग सफल रहता है, तो आने वाले समय में देश के अन्य संवेदनशील वन क्षेत्रों में भी ऐसी तकनीक अपनाई जा सकती है।

हमारे आधिकारिक प्लेटफॉर्म्स से जुड़ें –
🔴 व्हाट्सएप चैनलhttps://whatsapp.com/channel/0029VbATlF0KQuJB6tvUrN3V
🔴 फेसबुकDainik Jagran MP/CG Official
🟣 इंस्टाग्राम@dainikjagranmp.cg
🔴 यूट्यूबDainik Jagran MPCG Digital

📲 सोशल मीडिया पर जुड़ें और बने जागरूक पाठक।
👉 आज ही जुड़िए!

 

खबरें और भी हैं

इंडियन टेलीविजन अकादमी अवॉर्ड्स 2025: मुंबई में सितारों की चमक, आलिया भट्ट और सोनाली बेंद्रे ने बिखेरा ग्लैमर

टाप न्यूज

इंडियन टेलीविजन अकादमी अवॉर्ड्स 2025: मुंबई में सितारों की चमक, आलिया भट्ट और सोनाली बेंद्रे ने बिखेरा ग्लैमर

25वें ITA अवॉर्ड्स में बॉलीवुड और टीवी इंडस्ट्री के दिग्गज कलाकारों की मौजूदगी, अनुपमा की रुपाली गांगुली और हर्षद चोपड़ा...
बालीवुड 
इंडियन टेलीविजन अकादमी अवॉर्ड्स 2025: मुंबई में सितारों की चमक, आलिया भट्ट और सोनाली बेंद्रे ने बिखेरा ग्लैमर

RPSC ने निकाली प्रोटेक्शन अफसर की 12 पदों पर भर्ती; ऑनलाइन आवेदन 24 दिसंबर से शुरू

महिला एवं बाल विकास विभाग के लिए अवसर; आवेदन की अंतिम तिथि 22 जनवरी 2026, ऑफलाइन आवेदन स्वीकार नहीं
लाइफ स्टाइल  देश विदेश 
RPSC ने निकाली प्रोटेक्शन अफसर की 12 पदों पर भर्ती; ऑनलाइन आवेदन 24 दिसंबर से शुरू

रेल कोच फैक्ट्री, कपूरथला में 550 अप्रेंटिस पदों पर भर्ती; 10वीं पास करें ऑनलाइन आवेदन

फिटर, वेल्डर, मैकेनिक समेत विभिन्न ट्रेड्स के लिए अवसर; आवेदन फीस सिर्फ ₹100, SC/ST/महिला/दिव्यांग नि:शुल्क
लाइफ स्टाइल  देश विदेश 
रेल कोच फैक्ट्री, कपूरथला में 550 अप्रेंटिस पदों पर भर्ती; 10वीं पास करें ऑनलाइन आवेदन

UPI पेमेंट पर अब ₹7,500 तक कैशबैक, Kiwi App और RuPay क्रेडिट कार्ड ने बनाया हर खर्च लाभकारी

Kiwi App के जरिए RuPay कार्ड को UPI से जोड़कर मिल रहा रियल कैशबैक, EMI और पे-लेटर की सुविधा, डिजिटल...
बिजनेस 
UPI पेमेंट पर अब ₹7,500 तक कैशबैक, Kiwi App और RuPay क्रेडिट कार्ड ने बनाया हर खर्च लाभकारी

बिजनेस

Copyright (c) Dainik Jagran All Rights Reserved.
Powered By Vedanta Software