- Hindi News
- राज्य
- मध्य प्रदेश
- कूलर ने ली मासूम की जान: भोपाल में करंट से दो साल की बच्ची की मौत
कूलर ने ली मासूम की जान: भोपाल में करंट से दो साल की बच्ची की मौत
BHOPAL, MP

मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल से एक दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है।
ईदगाह हिल्स इलाके में गर्मी से राहत पाने के लिए चलाया जा रहा कूलर एक मासूम बच्ची की जान ले गया। जरा सी असावधानी से हुआ हादसा इतना बड़ा सदमा बन गया, जो परिवार को जिंदगी भर नहीं भुला सकेगा।
खेलते-खेलते छू लिया कूलर, लगी बिजली…
मिली जानकारी के अनुसार, ईदगाह हिल्स क्षेत्र में रहने वाले एक परिवार की 2 वर्षीय मासूम बच्ची अजरा घर के कमरे में खेल रही थी। उसी दौरान उसने लोहे के कूलर को छू लिया, जिसमें करंट दौड़ रहा था। करंट लगते ही अजरा बेहोश होकर गिर पड़ी। परिजनों ने तुरंत उसे नजदीकी अस्पताल पहुंचाया, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी। डॉक्टरों ने अजरा को मृत घोषित कर दिया।
घर में पसरा मातम, हर आंख नम
इस घटना ने पूरे मोहल्ले को झकझोर कर रख दिया है। बच्ची की मौत से परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। परिजन हादसे पर यकीन नहीं कर पा रहे हैं कि गर्मी से राहत देने वाला कूलर उनकी नन्ही परी की जान ले लेगा।
सावधानी जरूरी: लोहे के कूलर बन सकते हैं जानलेवा
गौरतलब है कि गर्मियों में कई घरों में लोहे (टीन) के कूलर का उपयोग किया जाता है, जो करंट प्रवाह के लिहाज से खतरनाक साबित हो सकते हैं। अगर ये सही तरीके से अर्थिंग या इंसुलेशन न किए जाएं, तो इनमें करंट आने का खतरा बना रहता है। छोटे बच्चे अगर खेलते समय इन्हें छू लें, तो जानलेवा हादसा हो सकता है।