- Hindi News
- राज्य
- मध्य प्रदेश
- रीवा पुलिस की नशा मुक्ति रैली में दिखा जनसैलाब, IG और DIG ने दिलाई युवाओं को शपथ
रीवा पुलिस की नशा मुक्ति रैली में दिखा जनसैलाब, IG और DIG ने दिलाई युवाओं को शपथ
REWA, MP

"नशा मुक्ति अभियान – नशे से दूरी है जरूरी" के तहत रीवा पुलिस द्वारा सोमवार को एक भव्य जागरूकता रैली का आयोजन किया गया।
यह अभियान 15 से 30 जुलाई तक जिलेभर में संचालित किया जा रहा है, जिसका मुख्य उद्देश्य युवाओं को नशे की गिरफ्त से बचाकर समाज में जागरूकता फैलाना है।
रैली का नेतृत्व रीवा रेंज के पुलिस महानिरीक्षक (IG) गौरव राजपूत ने किया, जबकि पुलिस उप महानिरीक्षक (DIG) राजेश सिंह चंदेल ने भी इस अवसर पर विशेष रूप से उपस्थित रहकर युवाओं को नशे से दूर रहने की शपथ दिलाई।
रैली में बड़ी संख्या में स्कूली छात्र-छात्राएं, NCC कैडेट्स, पुलिस अधिकारी-कर्मचारी और शहरवासी शामिल हुए। "नशा छोड़ो, जीवन संवारो" और "स्वस्थ युवा, सशक्त राष्ट्र" जैसे नारों के साथ पूरा शहर गूंज उठा।
DIG राजेश सिंह चंदेल ने कहा—
"रीवा पुलिस केवल कानून व्यवस्था तक सीमित नहीं है, बल्कि सामाजिक जागरूकता और जनहित के अभियानों में भी अग्रणी भूमिका निभा रही है। नशा युवाओं को बर्बादी की ओर ले जाता है, इससे बचाव के लिए समाज को एकजुट होना होगा।"
IG गौरव राजपूत ने अपने संबोधन में कहा कि—
"पुलिस प्रशासन अपनी सामाजिक जिम्मेदारियों का निर्वहन पूरी निष्ठा से कर रहा है। यह अभियान रीवा को नशामुक्त बनाने की दिशा में एक ठोस प्रयास है, जिसमें हर नागरिक की भागीदारी जरूरी है।"
रैली स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स से प्रारंभ होकर शहर के मुख्य मार्गों से गुजरती हुई विवेकानंद पार्क में संपन्न हुई। समापन स्थल पर युवाओं ने नशामुक्त समाज के निर्माण का संकल्प लिया।
.................................................................................................................................
वाहट्सएप्प चैनल से जुड़ने के लिए लिंक पर
क्लिक करके फॉलो कीजिये,
या फिर QR कोड स्कैन कर जुड़िये।।
https://whatsapp.com/channel/0029VbATlF0KQuJB6tvUrN3V