- Hindi News
- बिजनेस
- पीएम किसान की 20वीं किस्त आज आ सकती है! ऐसे चेक करें अपना स्टेटस स्टेप-बाय-स्टेप
पीएम किसान की 20वीं किस्त आज आ सकती है! ऐसे चेक करें अपना स्टेटस स्टेप-बाय-स्टेप
Business news

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि (PM-Kisan) योजना के तहत सरकार आज 20वीं किस्त जारी कर सकती है।
देशभर के करोड़ों किसान इस पल का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं, क्योंकि खरीफ की फसलों की बुआई के इस महत्वपूर्ण समय में आर्थिक मदद मिलना किसानों के लिए बड़ी राहत बन सकती है।
सूत्रों के मुताबिक, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज मोतिहारी (बिहार) के दौरे पर रहेंगे। उम्मीद जताई जा रही है कि वहां से ही वे 20वीं किस्त किसानों के खातों में ट्रांसफर कर सकते हैं। हालांकि आधिकारिक घोषणा फिलहाल नहीं हुई है, लेकिन संभावना प्रबल है कि 18 जुलाई की तारीख किसानों के लिए सौगात बन जाए।
अब तक 19 किस्तें जारी
भारत सरकार ने पीएम किसान योजना की शुरुआत साल 2019 में की थी। इसका उद्देश्य छोटे और सीमांत किसानों को सालाना 6,000 रुपये की आर्थिक सहायता देना है।
-
यह राशि तीन किस्तों में, हर चार महीने में 2,000-2,000 रुपये के रूप में दी जाती है।
-
भुगतान डीबीटी (Direct Benefit Transfer) के जरिए सीधे आधार से जुड़े बैंक खातों में होता है।
-
अब तक योजना के तहत 19 किस्तें जारी की जा चुकी हैं।
-
20वीं किस्त को लेकर लगभग 11 करोड़ किसान अपनी आंखें टिकाए बैठे हैं।
ऐसे चेक करें अपना PM Kisan Beneficiary Status (स्टेप-बाय-स्टेप गाइड)
-
PM Kisan की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं:
https://pmkisan.gov.in -
होमपेज पर मौजूद “Beneficiary Status” टैब पर क्लिक करें।
-
नया पेज खुलेगा जिसमें आपको विकल्प मिलेगा:
-
आधार नंबर
-
मोबाइल नंबर
-
या बैंक खाता नंबर
इनमें से कोई एक दर्ज करें।
-
-
इसके बाद कैप्चा कोड भरें और फिर “Get Data” बटन पर क्लिक करें।
-
आपके सामने एक नया पेज खुलेगा, जिसमें आपको सभी किस्तों की जानकारी दिखेगी —
किस्त की तारीख, राशि, ट्रांजैक्शन स्टेटस आदि।
इन बातों का भी रखें ध्यान:
-
अगर आपके खाते में अभी तक 20वीं किस्त की राशि नहीं आई है, तो घबराएं नहीं।
किस्तें फेजवाइज ट्रांसफर की जाती हैं, इसलिए कुछ किसानों को थोड़ी देरी से राशि मिल सकती है। -
अगर बार-बार “No Record Found” या “Payment Pending” लिखा आ रहा है, तो आपको
अपने स्थानीय कृषि विभाग या CSC केंद्र से संपर्क करना चाहिए।
योजना से जुड़ी कुछ जरूरी बातें
-
योजना के लिए केवल योग्य किसान ही पात्र होते हैं।
-
यदि किसी किसान के दस्तावेज अधूरे हैं (जैसे आधार से लिंकिंग, KYC आदि),
तो उनकी किस्त अटक सकती है। -
सरकार ने E-KYC अनिवार्य कर दिया है। बिना E-KYC के किस्त रोकी जा सकती है।
आज का दिन पीएम किसान योजना से जुड़े किसानों के लिए बेहद अहम हो सकता है। यदि सरकार 20वीं किस्त जारी करती है, तो यह खरीफ फसल से पहले की एक बड़ी वित्तीय मदद होगी। जिन किसानों ने अब तक KYC पूरी नहीं की है, उन्हें जल्द से जल्द प्रक्रिया पूरी करनी चाहिए ताकि अगली किस्त बिना रुकावट मिले।