- Hindi News
- राज्य
- मध्य प्रदेश
- पचमढ़ी के इस होटल में मिलेगी घर जैसी फीलिंग, गार्ड से कुक तक सभी महिलाएं
पचमढ़ी के इस होटल में मिलेगी घर जैसी फीलिंग, गार्ड से कुक तक सभी महिलाएं
Pachmarhi, MP

मध्य प्रदेश टूरिज्म ने नवाचार करते हुए केवल महिला स्टाफ द्वारा संचालित होटल अमलतास शुरू किया है. महिला पर्यटकों के लिए है सबसे सुरक्षित होटल.
मध्य प्रदेश के एक मात्र हिल स्टेशन पचमढ़ी में बनी एमपी टूरिज्म की होटल 'अमलतास', महिलाओं के द्वारा संचालित की जा रही है. जो महिला सशक्तिकरण का एक अच्छा उदाहरण है और इसे बढ़ावा दे रहा है. करीब 7 माह पहले खुली अमलतास होटल का हर स्टाफ महिला हैं. इस नवाचार के चलते महिलाओं के प्रति लोगों की अवधारणाएं बदल रही है. इस होटल में महिला गार्ड से लेकर, कुक, गार्डनर, सेफ, चौकीदारी सहित अन्य 22 महिला काम करती है.
पर्यटकों की पहली पसंद होटल 'अमलतास'
अमलतास होटल में महिलाओं का स्टाफ होने के चलते महिला पर्यटक की संख्या भी इस होटल में बढ़ी है. महिला पर्यटक यहां सुरक्षित महसूस करती हैं. उन्हें यहां घर जैसा खाना और घर जैसी सुविधाएं मिलती हैं. जिससे महिला पर्यटकों की पहली पसंद होटल अमलतास बन गई है. पर्यटकों ने कहा कि इस प्रकार का नवाचार अन्य राज्यों को भी करना चाहिए, ताकि महिलाओं को बढ़ावा मिल सके और वे मुख्यधारा से जुड़ सकें.

पर्यटकों को मिलती हैं घर जैसी सुविधाएं
अमलतास होटल की मैनेजर ज्योति जयसवाल बताती है कि "जिस तरीके से महिलाएं घर को संभालती हैं, उसी तरह हम लोगों ने होटल को सजाकर और सुंदर बनाकर रखा है. जिससे कोई भी पर्यटक यहां आए तो वह खुश होकर जाए. इस होटल को पूरी तरह से महिलाएं चला रही हैं. पर्यटकों को घर की तरह ही सारी सुविधाएं दी जाती है. अभी तक किसी प्रकार की कोई समस्या सामने नहीं आई है."

वेटर सुनीता शर्मा बताती है कि "हमें यहां घर जैसा माहौल लगता है. सभी पर्यटकों को भी घर जैसा खाना मिलता है. उन्हें भी यहां घर जैसा ही फील होता है."

महिलाओं को दे रहा रोजगार के अवसर
होटल की रिसेप्शनिस्ट आलिया फातिमा बताती है कि "मध्य प्रदेश टूरिज्म ने महिलाओं के लिए ये एक बहुत अच्छी पहल की है. इससे हमें बहुत खुशी है. कई महिलाएं घरों से निकल नहीं पाती है लेकिन हम लोगों को यहां काम करने का मौका मिला है. हमारे लिए रोजगार का ये एक अच्छा अवसर है.
वहीं, शेफ कुंती ने बताया कि "यह होटल प्योर वेज होटल है. यहां साउथ इंडियन खाना भी मिलता है. टूरिस्ट भी हमारे खाने की तारीफ करते हैं. यहां का खास डिस बड़ा सांभर, इडली और डोसा है.
अमलतास होटल की गार्ड माला चौधरी बताती है कि "मैं होटल अमलतास में सितंबर से काम कर रही हूं. रात की ड्यूटी पर यहां रहती हूं. अभी तक किसी को कोई दिक्कत नहीं हुई है. जो भी गेस्ट आते हैं उनकी जरूरतें के समान हम उपलब्ध कराते हैं. रात में हमे कोई परेशानी नहीं होती है."
महिलाओं के लिए सुरक्षित स्टे
अमलतास होटल पहुंची मुंबई की पर्यटक सोनाली बताती है कि "यहां पर आकर हमें बहुत अच्छा लगा कि पूरे होटल को महिलाएं मैनेज कर रही हैं. महिलाओं को बढ़ावा मिलना बहुत जरूरी है. एमपी टूरिज्म ने बहुत अच्छा उदाहरण पेश किया है. महिला पर्यटकों की सेफ्टी के हिसाब से बहुत अच्छा रहता है, क्योंकि यहां पूरा स्टाफ महिलाएं हैं. महिला पर्यटक यहां स्टे कर पूरी तरह से सुरक्षित महसूस कर सकती हैं."
वहीं, मध्य प्रदेश टूरिज्म बोर्ड के जिला पर्यटन प्रबंधक मनोज सिंह ठाकुर ने कहा "हिल स्टेशन पचमढ़ी पर यह ऐसा होटल है, जहां पूरा स्टाफ महिलाओं का है. यह मध्य प्रदेश टूरिज्म बोर्ड का एक नवाचार है. यहां पर 22 महिला कर्मचारियों का स्टाफ है, जो हर समय महिला पर्यटकों को लेकर कार्य करता है."