- Hindi News
- राज्य
- मध्य प्रदेश
- इंदौर: शराब ठेकेदार ने जहर खाकर दी जान, गर्लफ्रेंड पर ब्लैकमेलिंग का आरोप
इंदौर: शराब ठेकेदार ने जहर खाकर दी जान, गर्लफ्रेंड पर ब्लैकमेलिंग का आरोप
Indore,MP

शहर के चर्चित शराब कारोबारी और पब संचालक भूपेंद्र रघुवंशी ने सोमवार रात जहर खाकर आत्महत्या कर ली।
भूपेंद्र ने अपने सुसाइड नोट में गर्लफ्रेंड पर लगातार ब्लैकमेल करने और रेप केस में फंसाने की धमकी देने का आरोप लगाया है। उन्होंने लिखा कि इस दबाव में वे अब तक 25 लाख रुपए दे चुके हैं।
भूपेंद्र, शोशा, पिचर्स और स्कल नामक पब संचालित करते थे। कुछ समय पहले आर्थिक संकट के कारण उनके पब बंद हो गए थे। बाद में उन्होंने एक रेस्टोरेंट भी खोला, लेकिन कर्ज के चलते उसे भी बंद करना पड़ा।
सुसाइड नोट में क्या लिखा
सुसाइड नोट के कई पन्नों में भूपेंद्र ने गर्लफ्रेंड इति तिवारी का जिक्र किया है। उन्होंने लिखा—
-
दो साल तक सबकुछ ठीक रहा, लेकिन मुंबई जाने के बाद इति ने ब्लैकमेल करना शुरू कर दिया।
-
वह बार-बार रेप केस दर्ज करवाने की धमकी देती थी।
-
एक बार 25 लाख रुपए लेकर मामला शांत किया, लेकिन दबाव लगातार बढ़ता गया।
-
इति ने आईफोन, फ्लैट और कार तक की मांग की।
-
फोन तोड़ने, डेटा हैक करने और दोस्तों-परिवार को धमकाने जैसी बातें भी नोट में दर्ज हैं।
पुलिस की जांच
अन्नपूर्णा थाना पुलिस ने बताया कि भूपेंद्र की मौत जहर खाने से हुई है। उनके पास से मिला सुसाइड नोट जब्त कर लिया गया है और पूरे मामले की जांच की जा रही है। पुलिस का कहना है कि नोट में लिखे नाम और घटनाओं की पुष्टि के लिए परिजनों और परिचितों से भी पूछताछ होगी।
परिवार का हाल
भूपेंद्र के परिवार में पत्नी, एक बेटा, एक बेटी और बुजुर्ग माता-पिता हैं। बेटी अमेरिका में नौकरी करती है। परिवार ने बताया कि उसके लौटने के बाद ही भूपेंद्र का अंतिम संस्कार किया जाएगा।