- Hindi News
- राज्य
- मध्य प्रदेश
- एमपी में बारिश का नया दौर शुरू, खरगोन-खंडवा समेत 10 जिलों में भारी बरसात का अलर्ट
एमपी में बारिश का नया दौर शुरू, खरगोन-खंडवा समेत 10 जिलों में भारी बरसात का अलर्ट
BHOPAL, MP
23.jpeg)
बंगाल की खाड़ी से सिस्टम एक्टिव, 4 दिन तक मौसम बिगड़ सकता है
मध्यप्रदेश में फिर से झमाझम बारिश का सिलसिला शुरू होने वाला है। मौसम विभाग ने खरगोन, खंडवा, बुरहानपुर, हरदा, नर्मदापुरम, बैतूल, छिंदवाड़ा, पांढुर्णा, सिवनी और बालाघाट जिलों में अगले 24 घंटे में ढाई से साढ़े चार इंच तक बारिश होने की संभावना जताई है।
बुधवार को कई जिलों में बरसे बादल
बीते दिन इंदौर, उज्जैन और श्योपुर में आधा इंच तक पानी गिरा। सागर, शाजापुर, मंदसौर, जबलपुर, नर्मदापुरम, धार, बालाघाट, खरगोन और रतलाम जिलों में भी रिमझिम से लेकर तेज बारिश दर्ज हुई। राजधानी भोपाल में दिनभर धूप-छांव के बीच शाम को हल्की बूंदाबांदी हुई।
मानसून ट्रफ और नया सिस्टम
मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि मानसून ट्रफ इस समय प्रदेश के बीच से गुजर रहा है। साथ ही बंगाल की खाड़ी में बना लो प्रेशर एरिया अगले चार दिन तक प्रदेश के कई हिस्सों में बारिश करवाएगा।
अब तक की बारिश का आंकड़ा
-
सबसे ज्यादा पानी गुना और मंडला में — 53 इंच से अधिक
-
अशोकनगर, शिवपुरी और रायसेन में भी 49-50 इंच तक
-
सबसे कम बारिश इंदौर (16.5 इंच), बुरहानपुर (19), खरगोन (19.1), खंडवा (19.6) और बड़वानी (20.1) में
-
प्रदेश का औसत आंकड़ा — 35.9 इंच, सामान्य से करीब 6.7 इंच ज्यादा
आगे क्या?
-
अगले 4 दिन कई जिलों में भारी बारिश का अलर्ट
-
भोपाल-इंदौर में हल्की से मध्यम बरसात
-
ग्वालियर-चंबल और सागर संभाग कोटे से ज्यादा भीग चुके